लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज श्री पंच रामानंदी निर्मोही अखाड़ा श्री धाम वृंदावन में वृंदावन कुंभ तैयारियों की समीक्षा पूज्य संतों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर किया।
उन्होने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा , पूज्य संतों एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ वृंदावन में होने वाले कुंभ मेला क्षेत्र के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों को निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।