हाथरस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराएगी योगी सरकार


- अपर मुख्य सचिव गृह व डीजीपी हाथरस पहुंचकर कर पीड़ित परिवार से मिले


- अपर मुख्य सचिव गृह व डीजीपी की रिपोर्ट पर सीबीआई जांच को रिफर



लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्पूर्ण हाथरस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराए जाने की संस्तुति के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी एवं डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी को हाथरस जाकर मौके की समीक्षा कर अपनी आख्या देने के निर्देश दिए थे।


इसके क्रम में अपर मुख्य सचिव गृह व पुलिस महानिदेशक हाथरस पहुंचकर कर पीड़ित परिवार से मिले तथा परिजनों से बातचीत की। इन अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधिगण से भी भेंट की गई तथा वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई। अपर मुख्य सचिव गृह व पुलिस महानिदेशक ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री योगी द्वारा प्रकरण की गहन समीक्षा करते हुए सीबीआई जांच की संस्तुति किए जाने के निर्देश दिए गए।