इण्डो-नेपाल बार्डर मार्ग निर्माण परियोजना के अंतर्गत भूमि अध्याप्ती को 15 करोड़ रू. आवंटित



लखनऊ। उ0प्र0 शासन द्वारा इण्डो-नेपाल बार्डर मार्ग निर्माण परियोजना के अंतर्गत जनपद सिद्धार्थनगर में मलगहिया हरवंशपुर मार्ग भाग का निर्माण कार्य (अटहवाघट से पकहरिवा वाया भूसौला हरवंशपुर करामनी रामनगर कहरवा धनबढ़वा) के भूमि अध्यप्ती कार्य हेतु ₹ 15 करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-12 द्वारा जारी किया गया है।

जारी शासनादेश में प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि वह सुनिश्चित करें कि कार्य पर किसी भी प्रकार कि द्विरावृत्ती ना होने पाए एवं धनराशि का उपयोग भूमि अध्याप्ति के कार्य हेतु ही वित्तीय हस्पुस्तिकावों में वर्णित सुसंगत प्राविधानों के अनुसार ही किया जाए।

इस जारी शासनादेश में कहा गया है कि कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता की जिम्मेदारी प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष व मुख्य अभियन्ता (इण्डो नेपाल बार्डर) की होगी तथा शासनादेश में यह भी निर्देश दिये गये हैं कि प्रायोजनाओं का निर्माण कार्य भारत सरकार द्वारा अनुमोदित मानकों एवं शर्तों के अनुसार ससमय पूर्ण कराया जाय।

Popular posts
कोरोना : "विनय न मानत जलधि जड़ गए तीनि दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होइ न प्रीति॥"
Image
डाबर का शुद्ध गाय घी के साथ घी श्रेणी में प्रवेश
राष्ट्रीय स्वाभिमान, शक्ति, स्वाधीनता और संपन्नता के प्रतीक थे महाराणा प्रताप और राजा छत्रसाल : स्वामी मुरारीदास
Image
पत्रकारों की हत्या और उत्पीड़न के खिलाफ एनयूजे का प्रधानमंत्री कार्यालय तक विरोध मार्च
Image