15 नवम्बर तक पूरे किये जाने हैं सभी विकास कार्य : राजेन्द्र कुमार तिवारी

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने आज सेवापुरी विकास अभियान वाराणसी की प्रगति की समीक्षा की। बैठक का संचालन प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह द्वारा किया गया। 
 अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विकास खण्ड सेवापुरी को आदर्श विकास खण्ड के रूप में डेवलप किया जा रहा है तथा इसके अंतर्गत निर्दिष्ट सभी विकास कार्यों को 15 नवंबर, 2020 तक पूरा किया जाना है। अतः सभी लाइन डिपार्टमेंट अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित निष्पादित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा कर लें तथा यदि किसी कार्य के लिये अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता है, तो उसे तत्काल अवमुक्त किया जाये और इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब न हो।


 उन्होंने जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा से अपेक्षा की कि जिन विभागों की अपेक्षित प्रगति मानक से कम है, उसकी समीक्षा कर लें तथा जिन कार्यों में अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता हो तो तत्संबंधी प्रस्ताव शीघ्र सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध करा दें।
 इससे पूर्व उन्होंने ग्राम्य विकास, पंचायती राज, लोक निर्माण विभाग, विद्युत, प्रौद्योगिकी, कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, समाज कल्याण, श्रम, कौशल विकास, एमएसएमई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, बाल विकास एवं पोषाहार, बेसिक शिक्षा, बैंकिंग आदि विभागों द्वारा विकास खण्ड सेवापुरी में निष्पादित किये जा रहे विकास कार्यक्रमों की विभागवार विस्तार से समीक्षा की।


 बैठक में अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायती मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला, प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह, प्रमुख सचिव दुग्ध विकास भुवनेश कुमार सहित सम्बन्धित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे।