मुख्यमंत्री योगी जी की बात थानेदार भी नहीं सुनता : संजय सिंह


- केवल ठाकुरों के लिये काम करने वाली सरकार नहीं चाहिए : संजय सिंह


लखनऊ। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर योगी सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा जबरन ताला लगवा दिए जा ने के बाद रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के आवास पर प्रेस वार्ता कर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा संजय सिंह ने कहा योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। आज आम आदमी पार्टी का कार्यालय भी बंद करवा दिया है मेरा जुर्म क्या है ? मेरा अपराध क्या है ? मेरा अपराध यह है कि उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ मुद्दा उठाया, ब्राह्मणों के साथ कैसे अन्याय हो रहा है ? कैसे अत्याचार हो रहा है ? प्रयागराज में एक परिवार के चार लोगों की गला काट कर हत्या कर दी गई  योगी सरकार में ब्राह्मणों की हत्या हो रही है यह मुद्दा उठाना अपराध है ?


क्या मुख्यमंत्री योगी जी एफआईआर दर्ज करा कर मेरी आवाज को दबाना चाहते हैं उसको रोकने की कोशिश करते हैं उन्होंने कहा मेरे पास ब्राह्मण समाज के कई लोगों का फोन आया युवजन ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष आशुतोष पांडे ने फोन कर बताया कि उत्तर प्रदेश प्रदेश में ब्राह्मणों के ऊपर अन्याय, अत्याचार हो रहा है संजय ने कहा के मुख्यमंत्री योगी मेरे ऊपर एक नहीं 1000 मुकदमे लिखवा दीजिये अभी तो आपने 5  जिलों में मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उत्तर प्रदेश में 1700 थाने हैं सभी थानों में एफआईआर दर्ज कराइए, अगर आप 1700  थानों में एफआईआर दर्ज नहीं करा पाते हैं तो मैं समझूंगा कि मुख्यमंत्री योगी जी की बात थानेदार भी नहीं सुनता है। ब्राह्मणों के ऊपर हो रहे अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाता रहा हूं और आवाज उठाता रहूंगा।


संजय ने कहा मेरे पास तमाम ठाकुरों के भी फोन हैं ठाकुर समाज के लोग कह रहे थे कि आपने यह क्यों बयान दे दिया कि उत्तर प्रदेश प्रदेश में ठाकुरों की सरकार चल रही है इस पर उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री योगी जी ठाकुरों के नेता हैं जैसे केशव प्रसाद मौर्या समाज के नेता हैं दिनेश शर्मा ब्राह्मण समाज के नेता हैं मुख्यमंत्री योगी ठाकुरों के नेता हैं। ठाकुरों के लिए काम करें मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन बाकी जातियों के साथ अन्याय क्यों हो रहा है। मुझे आपत्ति इस बात पर है बाकी जातियों पर जुल्म क्यों हो रहा है उनकी हत्या क्यों हो रही है रही है।


बलात्कार, हत्या, लूट डकैती की घटनाएं रोज क्यों हो रही हैं योगी जी राम राज्य की बात करते हैं संजय ने कहा कि मैं प्रभु श्री राम की धरती अवध के क्षेत्र का क्षत्रिय हूं और रघुवंशी मां की कोख से जन्म लिया है। प्रभु श्री राम के जो आदर्श थे उन्होंने शबरी के झूठे बेर खाए थे, निषादराज ने नाव पर बैठाकर नदी पार कराई थी, वानरों की, भालुओं की,रीक्ष, नल, नील, सुग्रीव की सेना बना कर रावण का नाश किया था प्रभु श्री राम ने तमाम कष्ट सहे 14 वर्ष का वनवास काटा लेकिन अपनी प्रजा के हित को सर्वोपरि रखा यह राम का आदर्श था।


महाराणा प्रताप ने भीलों की सेना बनाकर अकबर से लड़ाई लड़ी उनकी सेना के सेनापति हकीम खान सूरी थे, भगवान गौतम बुद्ध का आदर्श पिछड़ों की, वंचितों की आवाज उठाने के लिए सत्ता का राज पाठ का त्याग कर दिया। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी से क्षत्रिय धर्म सीखने की मुझे जरूरत नहीं है। सभी जातियों के लिए, वर्गों के लिए काम करने की जिम्मेदारी लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार की है। संजय ने कहा 24 करोड़ लोगों की सरकार चाहिए सिर्फ ठाकुरों की सरकार नहीं चाहिए किसी एक जाति विशेष की सरकार नहीं चाहिए यह कैसा रामराज है जहां सभी जातियों वर्गों के लिए काम ना हो सबका हित का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कल मेरे पास उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री वर्तमान में विधायक ओमप्रकाश राजभर मिलने आए थे उन्होंने भी समर्थन करते हुए लड़ाई में साथ देने का निर्णय लिया। यादव समाज, जाट समाज गुर्जर समाज, पाल समाज, पटेल समाज, निषाद समाज, बाल्मिक समाज, जाटव समाज, सोनकर समाज, पासी समाज सहित कई समाज के लोगों का फोन आया तमाम जातियों में इस बात का गुस्सा है उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के राज में उनकी कोई बात नहीं सुनी जा रही है उनको रोजगार नहीं दिया जा रहा है। उनको काम नहीं दिया जा रहा उनके साथ अन्याय हो रहा जुल्म और अत्याचार हो रहा है आजमगढ़ की घटना, लखीमपुर की घटना ताजा उदाहरण है। श्री सिंह ने कहा मुख्यमंत्री योगी आप ठाकुरों के लिए काम करना चाहते हैं तो काम करिए लेकिन ब्राह्मण समाज निषाद समाज, पाल समाज, पटेल समाज, यादव समाज, बाल्मिक समाज, जाटव समाज, सोनकर समाज, पासी समाज सभी जातियों के लिए काम करिए आप किसी एक जाति विशेष के मुख्यमंत्री नहीं है 24 करोड़ उत्तर प्रदेश की जनता के मुख्यमंत्री हैं।


उत्तर प्रदेश में 24 करोड़ की जनता की सरकार चाहिए किसी एक जाति विशेष की सरकार नहीं चाहिए। संजय ने कहा कि मैं हमेशा सच हमेशा बोलता रहा हूं, जनता के मुद्दों को उठाता रहा हूं और आगे भी उठाता रहूंगा। श्री सिंह ने शेर पढ़कर भी योगी सरकार को कहा कि शहर शहर तबाही हमें कबूल नहीं, निजामी जिल्ले इलाही हमें कबूल नहीं, तुम्हारी तंग निगाही हमें कबूल नही है सुबह पर काली स्याही हमें कबूल नहीं। योगी सरकार में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या हो जाती है, हत्यारों को माला पहनाकर उनके परिवार को चिढ़ाने का काम करती है योगी सरकार और मुख्य आरोपियों को भारतीय जनता पार्टी का पदाधिकारी बनाने का काम करती है।


शहीद सुबोध सिंह को न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी ने आवाज उठाई । मुख्यमंत्री योगी के राज में पत्रकार सुरक्षित नहीं, व्यापारी सुरक्षित नहीं, बेटियां सुरक्षित नहीं, नेता सुरक्षित है, अपराधी सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री योगी बचिकाना खेल खेलना बंद करिए कार्यवाही करनी है तो सामने से आकर करिए, मैं लखनऊ में बैठा हूं जेल भेजना है तो भेजिए मुकद्दमे लिखना है तो लिखिए लेकिन सच की आवाज जारी रहेगी मैं चुप होने वाला नहीं हूं। आपकी गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे, मुख्यमंत्री योगी एफआईआर, एफआईआर खेलना बंद करो और जनता के लिए काम करो सरकार की तानाशाही से डरने वाले हम लोग नहीं है।


रिटायर्ड सूर्य प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मैं पूर्व सरकारों के अन्याय, अत्याचार के खिलाफ हमेशा आवाज उठाता रहा तब भाजपा सरकार मेरी पीठ थपथपाती थी, लेकिन जब आज वर्तमान योगी सरकार के राज में हो रहे अन्याय, अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाता हूं तो योगी सरकार को बुरा लगता है। यह उनका दोगला चरित्र दिखाता है ना गुंडाराज ना भ्रष्टाचार के नारे  पर उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आई लेकिन उत्तर प्रदेश में गुंडाराज और भ्रष्टाचार चरम पर है सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि श्री संजय सिंह गांव-गांव गली-गली जाकर जनता के मुद्दे उठा रहे हैं अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वालों के मैं साथ हूँ योगी सरकार फर्जी आंकड़े पेश कर जनता को गुमराह ना करें।


प्रेसवार्ता के दौरान रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह, प्रदेश सहप्रभारी ब्रजकुमारी सिंह, प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी, महेंद्र प्रताप सिंह मौजूद थे।