लखनऊ। सरकारी अस्पतालों के अलावा अब आप अपने कोरोना संक्रमण (कोविड-19) की जाँच प्राइवेट करा सकते हैं और रिपोर्ट भी मात्र पाँच घंटे में प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुरनिया स्थित इपसम डायग्नोस्टिक सेंटर में मिलनी शुरू हो गई है। जाँच सेंटर का उद्घाटन एस.आर. ग्रुप कॉलेजेज के चेयरमैन प्रख्यात शिक्षाविद पवन सिंह चौहान द्वारा फीता काटकर किया गया।
पवन सिंह चौहान ने बताया कि इपसम डायग्नोस्टिक, लखनऊ में अब NABL और ICMR के अनुमोदन के उपरांत 28 अगस्त से कोविड-19 की जाँच प्रारम्भ हो गई है। यह जाँच इपसम डायग्नोस्टिक में विश्व की उच्चस्तरीय तकनीक RT-PCR की विधि से की जाएगी, जिसमें जाँच की रिपोर्ट मात्र 24 घण्टे के अन्दर ही प्राप्त हो जाएगी। आपातकालीन स्थिति में यह रिपोर्ट मात्र 5 घंटे में भी दी जा सकती है।
इपसम डायग्नोस्टिक जांच रिपोर्ट की शत प्रतिशत शुद्धता के लिए विख्यात रहा है, ऐसे में यह सेंटर कोविड-19 रिपोर्ट की पूर्ण शुद्धता के लिए कृतसंकल्पित है।
इपसम डायग्नोस्टिक के प्रबंध निदेशक डा. वैदिक प्रताप सिंह ने बताया कि पुरनिया में राउंड ओ क्लॉक के बगल स्थित इस सेंटर पर किसी भी तरह की सहायता के लिए दो नोडल अधिकारी देवेन्द्र मिश्र 9682000025 एवं अनूप सिंह 9682000036 नियुक्त किये गये हैं, जिन्हें उनके हेल्पलाइन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।