लखनऊ। महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुंबई भाजपा के प्रदेश महामंत्री व पिछ्ली सरकार में राज्यमंत्री रहे अमरजीत मिश्र ने आज यहां कहा कि महाराष्ट्र में अघोषित आपातकाल लागू है। लोकतांत्रिक मूल्यों को आघात पहुंचाया जा रहा है। श्री मिश्र ने कहा कि मुंबई समेत प्रदेश भर में महामारी ने कोहराम मचा रखा है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व उनके मंत्रिमंडल के सद्स्य जनता की समस्याओं का जायजा लेने जा नहीं रहे। कोरोना से त्रस्त लोग इलाज के लिए दर दर भटक रहे हैं।श्री मिश्र ने कहा कि विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस कोकण में आई आपदा के बाद कोकण, पुणे, औरंगाबाद, नागपुर, नासिक समेत महाराष्ट्र के हर हिस्से में महामारी के प्रकोप से त्रस्त जनता से सीधे मिल चुके हैं, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि महाराष्ट्र में सत्ताधारी लोग लोकतान्त्रिक मूल्यों को आघात पहुंचा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष की सकारात्मक सक्रियता पर लगाम लगाने के लिए सरकारी तौर पर अधिसूचना जारी की गई कि नेता प्रतिपक्ष के दौरे में कोई भी प्रशासकीय अधिकारी शामिल न हों। प्रतिपक्ष के सुझाव को अनदेखा किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे स्वर्गीय लालजी टंडन के निधन के बाद उनके यहां श्रधान्जलि देने लखनऊ आये श्री मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि महाराष्ट्र में सत्तापक्ष गहरी नींद में है। तीनों दल मिलकर प्रदेश को भगवान के भरोसे छोड़ दिए हैं। हर नेता खुद को सुपर सीएम बताने मे वक्त गंवा रहा है। देश भर में आधुनिक स्वस्थ्य सेवा सुविधाओं के लिए पहचान रखने वाले मुंबई की अवस्था दयनिय है।
श्री मिश्र अपनी लखनऊ यात्रा के दौरान कारगिल युद्ध मे शहीद होने वाले कैप्टन मनोज कुमार पांडेय के घर गए।आज कारगिल दिवस था तो उन्होंने सबसे पहले कैप्टन मनोज कुमार पांडेय के घर जाकर उनके पिता गोकुलचंद्र पांडेय से मुलाकात की व इस वीर योद्धा के प्रति अपने श्रद्धांजलि भी व्यक्त की।