प्रयागराज। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद (प्रयागराज) के अधिवक्ता रितेश श्रीवास्तव को आमरण अनशन पर बैठे विगत 60 घंटो से उपर हो चुका है। जिसकी सूचना वो लगातार सोशल नेटवर्क के माध्यम से शासन और प्रशासन तक भेजने का प्रयास कर रहे हैं। उनकी मांग है कि विगत 10 जुलाई को कानपुर में पुलिस अभिरक्षा में कैदी विकास दुबे के साथ हुई मुठभेड़ की एफ आइ आर दर्ज कर जांच की जाए।
रितेश श्रीवास्तव के उपर 10 जुलाई के बाद से वर्तमान काल तक विभिन्न धाराओं में दो एफ आइ आर पंजीकृत हो चुकी हैं। तथा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वा महासचिव की तरफ से रितेश श्रीवास्तव की सदस्यता समाप्त करने से पहले 15 दिनों के भीतर का स्पष्टीकरण भी मांगा जा चुका है, जिसमे विभिन्न प्रकार से उनको दोषी ठहराया गया है।
60 घंटों से ज्यादा गुजरने पर अपने स्वास्थ्य में लगातार गिरावट दर्ज करने के साथ ही साथ अपनी मांगो पर अडिग हैं। इस दौरान अजय चौहान, संजीव कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह, आशीष मिश्र, जनार्दन यादव, विवेक पल टाइगर, कुंवर राजन, मोहन सिंह आदि लगातार अपना सहयोग प्रदान कर रहे जिसके लिए सोशल नेटवर्किंग के जरिए अनशनकारी रितेश श्रीवास्तव ने धन्यवाद प्रस्तुत किया।