सार्थक वेलफेयर सोसायटी ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया

 



- कार्यक्रम में समाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर व पत्रकार सम्मानित किये गये


लखनऊ। सार्थक वेलफेयर सोसाइटी की ओर से इस वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) काल में जरूरतमन्द लोगों को हरसंभव मदद करने वाले स्वयंसेवकों को कोरोना योद्धा मानते हुये "कोरोना योद्धा सम्मान-2020" से सम्मानित किया। इन स्वयंसेवकों ने प्रवासी मजदूरों को खाद्य सामग्री, भोजन पैकेट, फल, पानी, जूते-चप्पल और दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया। सम्मान पाये स्वयंसेवकों का कहना है कि राज्य और देश इस तरह के जरूरतमंद लोगों को हम सभी हमेशा तन, मन, धन से सहयोग करते रहेंगे।


संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अश्वनी जायसवाल ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हर आगंतुक व्यक्ति का थर्मल चेकअप के साथ-साथ उन्हें सेनेटाइज भी कराया गया। मुख्य अतिथि दीपक मिश्रा ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की। मुख्य अतिथि द्वारा कोरोना योद्धाओं को प्रमाण पत्र और फेस मास्क देकर सम्मानित किया गया।


सार्थक वेलफेयर सोसायटी की ओर से सम्मानित होने वाले स्वयंसेवकों में सुमन जायसवाल, कर्नल एम.सी. जायसवाल, डॉक्टर शालिनी बंसल (दिल्ली), आशीष जायसवाल, रूप कुमार शर्मा (सिविल डिफेंस), भगत महेंद्र मोहन सिंह (दन्त स्वास्थ्य विज्ञानी दिल्ली), शालिनी सिंह, राखी जायसवाल (अभिनेत्री), गुंजन वर्मा, रेहान अहमद सिद्दीकी, ममता सिंह, प्रशांत पाण्डेय, मनोज मिश्रा (सिविल डिफेंस) रुचि अग्रवाल, गिरिजा एवं नीतू जायसवाल, दीपक अग्रवाल, तनवीर अहमद सिद्दीकी, इंजीनियर शशांक, दीपू, शुभम मिश्रा, डॉ. शशि जायसवाल, अतुल शर्मा, जितेंद्र बहादुर सिंह, हिमांशु निगम, संदीप, विवेक सक्सेना, सुरेश जायसवाल, रितेश श्रीवास्तव, अरुण मिश्रा, उषा किरण, एखलाक अहमद, रितेश त्रिवेदी, निखत परवीन, मीनू सक्सेना, संजय वर्मा, आर.पी. वर्मा, ऋषि शर्मा और अनिता जायसवाल प्रमुख थे।


सम्मान समारोह के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा प्रधानमंत्री कार्यक्रम के विषय पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारी भी दी गई। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना के विरुद्ध राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे जगरूकता अभियान में शामिल होकर वैश्विक महामारी कोविड-19 की चेन तोड़ने और उसे हराने का आह्वान भी किया।