पंचांग


 


*15 जून 2020 दिन-सोमवार का पंचाग*
*सूर्योदयः-* प्रातः 05:08:01
*सूर्यास्तः-* सायं 06:45:54
*विशेषः-* जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति के लिए हर सोमवार को शिव लिंग पर पंचामृत या मीठा कच्चा दूध चढ़ाने से भगवान महादेव जी की कृपा बरसती है ।
*विक्रम संवतः-* 2077
*शक संवतः-* 1942
*आयनः-* उत्तरायण
*ऋतुः-* ग्रीष्म ऋतु
*मासः-* अषाढ़ा माह
*पक्षः-* कृष्ण पक्ष
*तिथिः-* दशमी तिथि समाप्ति 29:41:38 तक तदोपरान्त एकादशी तिथि
*तिथि स्वामीः-* दशमी तिथि की स्वामी यमराज जी हैं तथा एकादशी तिथि के स्वामी विश्वदेव जी हैं।
*नक्षत्रः-* रेवती 27:17:59 तक तदोपरान्त अश्विन नक्षत्र
*नक्षत्र स्वामीः-* रेवती नक्षत्र के स्वामी बुध देव हैं तथा अश्विन नक्षत्र के स्वामी केतु देव हैं।
*योगः-* सौभाग्य 12:47:04 तक तदोपरान्त शोभन
*गुलिक कालः-* शुभ गुलिक काल 01:50:09 से 03:34:00 बजे तक
*दिशाशूलः-* आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दर्पण देखकर या दूध पीकर जायें।
*राहुकालः-* आज का राहुकाल 06:55:53 से 08:39:15 बजे तक
*तिथि का महत्वः-* इस तिथि में परवल / कलम्बी नही खाना चाहिए व अन्नप्रासन, विवाह आदि कार्यों के लिए शुभ मानी गयी है।
*“हे तिथि स्वामी, नक्षत्र स्वामी, योग स्वामी, दिन स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखें।”*


 


*Astrologer Dr. Trilokinath* 
*1- Shivani Plaza, Kapoorthala, Aliganj, Lucknow 10 A.M to 02 PM*
*2- 40 Jeevan Plaza Vipul Khand Gomti Nagar lucknow 04 P.M to 07:30 P.M*
*Mob. - 9454112513 / 9335763882 / 7007734801*