कल बुधवार को शरीर पर तेल लगाने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं : डा. त्रिलोकीनाथ


 


- बुधवार को गणेशजी की पूजा का विशेष महत्व होता है


लखनऊ। ज्योतिषाचार्य डा. त्रिलोकीनाथ का कहना है कि वर्तमान में चल रहे ग्रह नक्षत्रों के अनुसार 17 जून यानी कल बुधवार के दिन शरीर पर तेल लगाने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। साथ ही बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजा करने का विशेष महत्व होता है।


डा. त्रिलोकीनाथ द्वारा मंगलवार को अपने विचारणीय/मंथन कक्ष में सभी जातकों के लिए पत्रा और ग्रहों पर विचारण किया गया। उन्होंने बुधवार के पांचांग को खँगालते हुये बताया कि सूर्योदय प्रातः 05:08:18 और सूर्यास्त सायं 06:49:29 बजे होगा। इस दिन के लिये विशेष रूप से गणेश भगवान की पूजा करने का विशेष महत्व होता है। आज के दिन शरीर पर तेल लगाने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।


ज्योतिषविद डा. त्रिलोकीनाथ ने बताया कि इस दिन हिन्दी तिथि के अनुसार विक्रम संवत 2077, शक संवत 1942, आयन- उत्तरायण, ऋतु- ग्रीष्म ऋतु, मास- अषाढ़ा माह, पक्ष- कृष्ण पक्ष और तिथि- एकादशी 07:51:39 बजे तक रहेगी।


इसके बाद द्वादशी तिथि होगी। तिथि स्वामी- एकादशी तिथि के स्वामी विश्वदेव जी हैं तथा द्वादशी तिथि के स्वामी भगवान विष्णु जी हैं। इसके नक्षत्र- भरणी 07:00:01 बजे तक।


उसके बाद श्रवण नक्षत्र होगा। नक्षत्र में भरणी नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव हैं तथा श्रवण नक्षत्र के स्वामी चन्द्र देव जी हैं। इसका योग- अतिगंड 14:23:15 बजे तक रहेगा। इसके बाद शिवा, दिशाशूल- बुधवार को उत्तर दिशा में जाना अशुभ होता है। यदि आवश्यक हो तो घर से धनिया या तेल खाकर निकलें।


उन्होंने बताया कि गुलिक काल में शुभ गुलिक काल 10:23:00 से 12:07:00 बजे तक रहेगा। राहुकाल 12:07:00 से 01:51:00 बजे तक रहेगा। इस तिथि के महत्व में एकादशी तिथि में चावल एवं सेम नहीं खाना चाहिए। यह तिथि उपवास, धार्मिक कृत्य उद्यापन तथा कथा एकादशी में शुभ है। ज्योतिषाचार्य डा. त्रिलोकीनाथ ने अनुरोध किया है कि “हे तिथि स्वामी, दिन स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वाले जातकों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना। ज्योतिषाचार्य डा. त्रिलोकीनाथ को सोमवार छोड़कर बाकी अन्य दिनों में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित कपूरथला चौराहा शिवानी प्लाजा में प्रातः 10 से दोपहर दो बजे तक तथा गोमतीनगर के विपुल खण्ड स्थित जीवन प्लाजा-40 नम्बर में सायं चार से 7.30 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है। इसके साथ ही मोबाइल नम्बर 9454112513, 9335763882, 7007734801 पर भी जातक सम्पर्क कर सकते हैं।