एकता कपूर का मामला गहराया, केस दर्ज

 




- एकता की हर तरफ हो रही किरकिरी


लखनऊ। वेब सीरीज में फौज के जवान को ड्यूटी पर रहते उसकी पत्नी को लेकर  चारित्रिक रूप से गलत आचरण दिखाने वाली फिल्म निर्देशक एकता कपूर हर ओर से घिरती दिख रही हैं, मामला गहरा गया है। सोशल मीडिया में भी एकता को लेकर बहुत खिंचाई की जा रही है।


हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के कुनिहार में भारतीय संस्कृति, आचरण, पारिवारिक संस्कार, समाजिक सौहार्द को मानने वाले एक क्षेत्रीय संगठन के पदाधिकारियों ने बालीवुड की फिल्म निर्माता व निर्देशक एकता कपूर के खिलाफ कुनिहार पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
इस संबंध में थाना प्रभारी जीत सिंह ने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि उक्त दोनों ने एक वेब सिरीज़ में भारतीय सेना की वर्दी व जवानों का मजाक उड़ाया है और आपत्तिजनक दृश्य दिखाये हैं। फिल्म में फिल्माया गया सीन पारिवारिक संस्कार और संस्कृति पर एक प्रहार है। ऐसी फिल्में से भारतीय संस्कृति और समाज पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।


वरिष्ठ पत्रकार भारत सिंह का कहना है कि वर्षों से सास-बहू रिश्तों को लेकर एकता कपूर द्वारा बनाए जा सीरियल एक स्वस्थ्य समाज के लिये अपेक्षित नहीं है। ऐसे सीरियलों से पारिवारिक रिश्तों में दरार डालने का काम करते हैं, जबकि भारतीय संस्कृति और समाज में संयुक्त परिवार का एक कांसेप्ट था जो भावनाओं से परिपूर्ण होता था। एकल परिवार का वर्तमान में हुये पदार्पण को ऐसे सीरियलों की उपज मानते हुये भारत सिंह का कहना है कि उन संयुक्त परिवारों में आपसी मेलभाव, त्याग, समर्पण, एकता व एक दूसरे को समझने और उन्हें सहयोग करने का भाव रहता था। ऐसे परिवार गाँवों, कस्बाई क्षेत्रों में अधिक और शहरी क्षेत्रों में बहुत कम पाये जाते थे। दरअसल, वर्तमान में निर्माता-निर्देशक शहरी क्षेत्रों से आते हैं, इसीलिये उन्हें वह संस्कृति नहीं मालूम जो भारत देश की थाती रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय परिवार को जानने के लिए ऐसे निर्माता-निर्देशकों को दूर गाँवों में जाना होगा, लेकिन अपनी व्यावसायिक सोच को किनारे रख कर।