चुम्बन और आलिंगन दृश्यों की शूटिंग नहीं



लखनऊ। दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण टॉलीवुड दुनिया भी बदलने जा रही है। बांग्ला फिल्मों और धारावाहिकों के लिये अब आलिंगन और चुम्बन दृश्यों की शूटिंग नहीं होगी। पूरा विश्व इस महामारी के दौर में एक नई तरह की जीवन शैली को संग्रहित कर रहा है, उसी प्रकार हर छेत्र में नियम बनाए जा रहे और उनका पालन किया जा रहा। 


बांग्ला फिल्म और धारावाहिकों की शूटिंग के दौरान कोरोना नियम का पालन किया जाएगा, इस समय चक्र में ना तो चुम्बन दृश्य दिखेगा ना ही आलिंगन। जिसके बाद पठकथा लेखक को थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और अपनी पठकथा में बदलाव लाना होगा क्योंकि इस महामारी से पहले तक चुम्बन और आलिंगन दृश्य सामान्य चलन में थे। संभवतः इस प्रकार के दृश्यों के साथ ही लेखक ने अपनी पटकथा का स्वरूप तैयार कर रखा होगा। वहीं निर्देशक को भी इस बात का ध्यान रखना होगा कि कहीं शूटिंग के दौरान नियम ना टूटने पाए। 



 


जीवन शैली बदल कर ही जीवन को जीना पड़ेगा इस वैश्विक महामारी में जैसा की सभी जानते हैं कि फिल्मों और  धारावाहिक से बहुत सारे लोग मनोरंजन के साथ प्रेरणा भी लेते हैं, इस प्रकार ये समाज के लिए भी एक उचित मार्गदर्शन होगा।