लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी जिला मोर्चा वर्चुअल सम्मेलनों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल की एक वर्ष की उपलब्धियों को जनता के दरबार में लेकर पहुंचे रही हैं। पार्टी के मोर्चे प्रदेश के सभी प्रशासनिक जिलों में सम्मेलनों के माध्यम से मोदी सरकार के काम-काज को लेकर जा रहे हैं। तो वहीं वैश्विक महामारी से बचाव के लिए जागरूकता व जनजागरण काम भी किया जा रहा है और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी जन-जन तक पहुंच रहा है। दस जून तक चलने वाले सम्मेलनों में आज प्रदेश में 64 मोर्चा वर्चुअल सम्मेलन आयोजित हुए। तो वहीं पार्टी के युवा, महिला, पिछड़ा, किसान, अनुसूचित व अल्पसंख्यक मोर्चे कल 6 जून को भी प्रदेश में 64 सम्मेलनों का आयोजन करके आमजन से जुडे़ंगे।
जिला मोर्चा वर्चुअल सम्मेलनों को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, प्रदेश सरकार के मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी तथा सांसद व विधायक सम्बोधित करेंगे।
जिला मोर्चा वर्चुअल सम्मेलनों के क्रम में 6 जून को मऊ पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मेलन, वाराणसी युवा मोर्चा सम्मेलन, मुजफ्फरनगर महिला मोर्चा सम्मेलन को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सम्बोधित करेंगे तो वहीं संतकबीरनगर अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन व गाजियाबाद महिला मोर्चा सम्मेलन को प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में 6 जून को केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार प्रयागराज पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मेलन, प्रदेश महामंत्री गोबिन्द नारायण शुक्ला पीलीभीत किसान मोर्चा सम्मेलन, विजय बहादुर पाठक चित्रकूट युवा मोर्चा सम्मेलन, पंकज सिंह बाराबंकी किसान मोर्चा सम्मेलन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष जेपीएस राठौर सहारनपुर युवा मोर्चा सम्मेलन, राज्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति वित्तीय विकास निगम के अध्यक्ष डा. लाल जी प्रसाद निर्मल बरेली अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन, प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश राणा महराजगंज किसान मोर्चा सम्मेलन, नीलिमा कटियार बलिया महिला मोर्चा सम्मेलन, सतीश द्विवेदी सीतापुर युवा मोर्चा सम्मेलन, उपेन्द्र तिवारी हमीरपुर युवा मोर्चा सम्मेलन, चैधरी भूपेन्द्र सिंह प्रयागराज किसान मोर्चा सम्मेलन, दारा सिंह चौहान मेरठ पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मेलन, गिरीश चन्द्र यादव शामली पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मेलन को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्बोधित करेंगे।
इसके साथ ही प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक, क्षेत्रीय पदाधिकारी तथा अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता सम्मेलनों में सरकार की उपलब्धियां, संगठन के कार्य तथा कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूकता का संदेश लेकर वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्मेलनों को सम्बोधित करेंगे।