अखिलेश यादव ने पूर्व रेलमंत्री तथा फिजी में उच्चायुक्त रहे श्री अजय सिंह चाहर के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की


 


लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पूर्व रेलमंत्री तथा फिजी में उच्चायुक्त रहे श्री अजय सिंह चाहर के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। श्री अजय सिंह का आज प्रातः 07ः00 बजे मेदांता अस्पताल गुरूग्राम में निधन हो गया।


श्री अजय सिंह सन् 1986 से 1989 तक उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य रहे और 1989 में जनता दल से आगरा लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए। श्री वी.पी. सिंह की सरकार में वे रेलमंत्री पद पर रहे। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के कहने पर सन् 1980 के दशक में अपनी नौकरी छोड़कर उन्होंने किसान ट्रस्ट का काम भी सम्हाला और ‘असली भारत‘ पत्रिका के सम्पादक रहे।


श्री अजय सिंह चाहर फिजी और टोगां के राजदूत पद पर भी रहे जिस पर कभी उनके पिता कैप्टेन भगवान सिंह चाहर रहे थे। कैप्टन साहब बुलन्दशहर के डी.एम. भी रहे थे। वे गांव जैगारा तहसील किरावली विधानसभा फतेहपुर सीकरी आगरा के निवासी थे। पिता -पुत्र दोनों ने चाहरवाटी का नाम रोशन किया था।



श्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानपरिषद सदस्य श्री रमेश मिश्रा के पिता श्री कुंवर बहादुर मिश्रा तथा देहरादून (उत्तराखण्ड) के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व जिलाध्यक्ष श्री गुलफाम अली की माता जी के निधन पर भी गहरा शोक जताते हुए संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।