अभियान चलाकर लोक कल्याणकारी और विकासपरक योजनाओं को आगे बढ़ाएं: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

**


*अपने मंडल में जनपदों के जिलाधिकारियों के साथ भ्रमण करें मंडलायुक्त*


*कोरोना के दृष्टिगत संवदेनशील जनपदों में भेजें नई टीमें*


*15,607 सैंपल की टेस्टिंग कर प्रदेश ने स्थापित किया नया कीर्तिमान*


*प्रदेश में 7,609 मरीज पूरी तरह हुए ठीक, रिकवरी रेट 60.31 प्रतिशत*


*कोविड-19 के संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना और प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने लोकभवन में की प्रेस कॉन्फ्रेंस*


*12 जून, लखनऊ*। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभियान चलाकर लोक कल्याणकारी और विकासपरक योजनाओं को आगे बढ़ाएं। सभी मंडलायुक्त अपने मंडल के जनपदों के जिलाधिकारियों के साथ भ्रमण करें और निर्माण कार्यों की समीक्षा करें। इस दौरान मंडलायुक्त जनपदों में बैठक कर विकास से जुड़ी हुई योजनाओं को गति दें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य से जुड़ी हुई सामग्रियों के सही दाम पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।


उक्त जानकारी शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने लोकभवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों का निरीक्षण करने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक और संयुक्त निदेशक को निर्देशित किया है कि जब वह अस्पतालों का निरीक्षण करने जाएं, तो मरीजों का हाल जरूर जान लें। उनसे यह अवश्य पूछे कि उन्हें समय पर दवा मिल रही है कि नहीं, सुपाच्य भोजन मिल रहा है कि नहीं, सफाई हो रही है कि नहीं और गुनगुना पानी दिया जा रहा कि नहीं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के दृष्टिगत संवदेनशील जनपदों आगरा, मेरठ, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, गाजियाबाद, कानपुर नगर, झांसी और बस्ती में नई टीमें भेजें। जिसमें प्रमुख सचिव एवं सचिव स्तर का एक अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग से एडिश्नल डायरेक्टर या ज्वाइंट डायरेक्टर लेवल के अधिकारी होंगे। दोनों अधिकारी इन जनपदों का निरीक्षण करेंगे और स्वास्थ की व्यवस्था देखेंगे। उन्होंने सभी नगर निगम और नगर निकाय को निर्देश दिया है कि अभियान चलाकर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें।


*प्रदेश के 75 जनपदों में कोरोना के 4,642 एक्टिव केस: प्रमुख सचिव स्वास्थ्य*


प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 75 जनपदों में 4,642 कोरोना के एक्टिव केस हैं। इसके अलावा 536 नए केस सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 7,609 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। इस तरह से प्रदेश में रिकवरी रेट 60.31 प्रतिशत है। वहीं अब तक 365 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कल 15,607 सैंपल की टेस्टिंग के साथ प्रदेश ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रदेश में जब से टेस्टिंग शुरू हुई है और अब जो स्थिति है, अगर उसको देखा जाए तो टेस्टिंग की क्षमता में यूपी ने 60 गुना वृद्धि की है। प्रदेश में अब तक 4 लाख 19 हजार 994  सैम्पल की जांच की जा चुकी है।


प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बताया कि 1 लाख 17 हजार 71 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 89 लाख 22 हजार 124 घरों में रहने वाले 4 करोड़ 54 लाख 5 हजार 904 लोगों का सर्वेक्षण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से उपचारित हो चुके लोगों का उपयोग हम समाज में जागरुकता लाने के लिए करेंगे। संक्रमण पर विजय प्राप्त कर चुके लोगों से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि आप सब आगे आएं और वॉलंटियर बनें, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।