₹367.65 करोड़ का ताण्हाजी चैलेंज


10 जनवरी 2020 को रिलीज हुई अजय देवगन की ताण्हाजी फिल्म ने अपने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹15.10 करोड़ कमाए । दूसरे दिन फिल्म ने ₹20.57 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे दिन, फिल्म ने ₹26.26 करोड़ का संग्रह किया, और कुल ओपनिंग वीकेंड का कलेक्शन ₹61.93 करोड़ रहा।



13 मार्च 2020 तक भारत में ₹332.80 करोड़ और विदेशी ₹34.85 करोड़ के साथ फिल्म का कलेक्शन 
₹367.65 करोड़ हो गया और अभी तक 2020 के सर्वाधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म है। जो इस साल 2020 में बॉलीवुड की आने वाली फिल्मों के लिए एक बड़ा चैलेंज होगा।