उपजा ने मुख्यमंत्री योगी से पंकज कुलश्रेष्ठ को कॅरोना योद्धा घोषित करने की मांग की

- यू.पी. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) ने मुख्यमंत्री योगी से पंकज कुलश्रेष्ठ को कॅरोना योद्धा घोषित करने की मांग की


- मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र जिलाधिकारी आगरा प्रभु एन. सिंह को सौंपा


लखनऊ। यू.पी. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) ने आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह के माध्यम से अनुरोध पत्र देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कोविड -19 कॅरोना महामारी के कारण आगरा में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय पंकज कुलश्रेष्ठ को "कॅरोना योद्धा" घोषित करने की मांग की।


उपजा के महासचिव अशोक अग्निहोत्री, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजेआई) के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेक कुमार जैन, वरिष्ठ पत्रकार अनुपम पांडेय द्वारा स्व. कुलश्रेष्ठ के परिवार को आर्थिक अनुदान के रूप में सम्मान राशि दिए जाने एवमं भरण पोषण के लिए उनकी पत्नी को यथोचित सरकारी नौकरी दिये जाने की भी मांग की गई।


उपजा द्वारा दिये गए पत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया गया है कि कोविड -19 कॅरोना महामारी के कारण आगरा में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय पंकज कुलश्रेष्ठ को "कॅरोना योद्धा" घोषित किया जाए। उनके परिवार को आर्थिक अनुदान के रूप में सम्मान राशि दिए जाने एवम परिवार भरण पोषण के लिए उनकी पत्नी को यथोचित सरकारी दिया जाए। इस अनुरोध पत्र के साथ उत्तर प्रदेश के दो सांसद, 11 विधायक एवम अखिल भारतीय महापौर संघ के अध्यक्ष आगरा के महापौर द्वारा जारी अनुशंसा पत्रों की प्रतिलिपि भी संलग्न की गई है।