फोटो पत्रकारों को कोरोना योद्धा के रूप में महंत देव्यागिरि ने सम्मानित किया

- महंत देव्यागिरि ने अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस पर 12 कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया


- मनकामेश्वर मठ में सम्मानित हुए प्रतिष्ठित छायाकार पत्रकार


लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मठ मंदिर में 12 कोरोना योद्धाओं (फोटो जर्नलिस्ट) का सम्मान महंत देव्यागिरि ने रविवार को किया। उन्होंने वैश्विक बीमारी कोरोना (कोबिड-19) के दौरान देश दुनिया को सच का आइना दिखाने वाले कर्म वीर छायाकार समाचार दाताओं के योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा भी की।


महंत देव्यागिरि ने कोरोना योद्धा के रूप में शहर के प्रतिष्ठित छायाकार पत्रकारों का सम्मान किया। सम्मानित होने वालों में वरिष्ठ छायाकार संदीप रस्तोगी के साथ नंदकुमार, अर्जुन साहू, स्वप्न पाल, सुशील सहाय, नरेंद्र पाल सिंह, अमित वर्मा, फूलचंद, राजबहादुर, सूरज, कुलदीप सिंह, धर्मचंद शामिल रहे। इसमें सम्मान के स्वरूप में फूलों की माला और शॉल पहनाकर उन्होंने अलंकृत किया। इसके साथ ही मनकामेश्वर पर आधारित पुस्तिका भी भेंट की।


महंत देव्यागिरि बताया कि साल 1991 में यूनेस्को और संयुक्त राष्ट्र के 'जन सूचना विभाग' ने प्रयासों से यह अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाने की पहल शुरू की गई थी। इस क्रम में 1993 में यूनेस्को के हुए महा सम्मेलन में इससे संबंधित प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पत्रकारिता का मकसद सच को उजागर कर जनहित को प्रमुखता देना है। ऐसी सकारात्मक पत्रकारिता को हर हाल में बंधनों से मुक्त रखना चाहिए। यह दिन इस बार इसलिए भी खास हो जाता है क्यों कि जहां पूरा विश्व कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन में है वहीं पत्रकार कर्म भूमि में वीर योद्धा की तरह निर्डरता से मोर्चा संभाले हुए हैं। ऐसे में समाज का भी कर्तव्य है कि सत्य उजागर के उनके महा अभियान में हर संभव मदद करे। उन्होंने समस्त पत्रकारों को कोरोना के दौर में पूरी सुरक्षा रखने पर भी जोर दिया।