- विशेष लेख (30 मई हिन्दी पत्रकारिता दिवस)
30 मई को हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर सोशलमीडिया के माध्यम से डा. मुरलीधर सिंह (डा. मुरली स्वामी) द्वारा पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों का उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने कहा कि हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मैं सभी पत्रकार सहयोगियों को हार्दिक बधाई देता हूँ। वास्तव में हिन्दी पत्रकारिता दिवस अपने देश में पत्रकारिता/प्रेस दिवस, भारतीय प्रेस परिषद दिवस आदि अनेक दिवस हैं तथा मनाये जाते हैं। केन्द्रीय एवं राज्य सरकार की लगभग 31 साल की सेवाओं में मैं अनुभव किया कि पत्रकार के रूप में प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया आदि के पत्रकार भारतीय संविधान में प्रदत्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (अनुक्षेद-19) के तहत पत्रकारिता कर रहे हैं भारत में पत्रकारिता के स्थापना का श्रेय देवश्री नारद ऋषि को जाता है तथा सप्त ऋषि के अलावा अन्य महर्षिगण भी पत्रकार एवं लेखक के रूप में याद किये जाते हैं जिसमें महर्षि बाल्मीकि, वेदव्यास आदि के अलावा इलेक्ट्रानिक चैनल के रूप में प्रदर्षित करने वाले महाराज धृतराष्ट्र के सचिव श्री संजय का नाम लिया जाता है। आप सभी पत्रकार साथी हमारे विद्धान हैं इसको अन्यथा न लें आप सभी लोग विद्धान हैं इसलिए इस पर ज्यादा प्रकाश न डालते हुए आधुनिक पत्रकारिता के रूप में पंडित जुगल किशोर शुकुल जी को याद करता हूँ एवं नमन करता हूँ। ग्रेट ब्रिटेन में पत्रकारिता की शुरूवात 1686 ई0वी0 में शुरू हो गई थी और उन्ही प्रक्रियाओं को अपनाते हुए भारत में पत्रकारिता का स्वरूप विकसित हुआ जिसमें आज प्रेस और पुस्तक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1867, समाचार-पत्र पंजीयन (केन्द्रीय) नियमावली 1956, वर्किंग जर्नलिस्ट एवं न्यूज पेपर कर्मचारी विविध अधिनियम 1955, केवल टेलीविजन नेटवर्क एक्ट 1995, सूचना प्रद्योगिकी अधिनियम 2000, अधिवक्ता अधिनियम 1961, आदि के तहत पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रियता है, परन्तु सभी का मूल आधार हमारा भारतीय संविधान है (1950) है जिसके तहत हम अपनी मान सम्मान बढ़ाते है तथा दूसरे को भी सम्मानित करते है।
अयोध्या जी मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम की धरती है जहाँ भगवान राम ने जीवन को मर्यादित ढंग से जीने का प्रेरणा दिया, वहीं भगवान श्री कृष्ण ने हमें शरीर से हटकर आत्मिक उत्थान का संदेश दिया और वहीं भगवान गौतम बुद्ध ने हमें पूर्वाग्रह एवं आग्रह रहित होकर सम्यक मार्ग पर चलने का सन्देश दिया है। इन्हें लाइट आफ वर्ल्ड/एशिया कहा जाता है। जो आज के सन्दर्भ में आवश्यक है, यह कार्य सोशल मीडिया द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए कोई अभी व्यापक विधान नहीं है पर सम्यक आचरण व्यवहार की आवश्यकता है।
मेरा मानना है कि सरकार, शासन-प्रशासन संविधान एवं कानूनों की परिधि में पत्रकारों के मान सम्मान के लिए कटिबद्ध है तथा किसी भी सम्यक पत्रकार का अपमान नहीं होगा, यह मेरा दृढ़ संकल्प है।
बातें बहुत लम्बी है इसलिए मैं भगवान श्री कृष्ण के श्रीमत् भगवत गीता के दूसरे अध्याय के 56वें श्लोक का उदाहरण प्रस्तुत करता हूँ। दुःखेष्वनुद्विग्रमनाः सुखेषु विगतस्पृहः। वीतरागभयकोधः स्थितधीर्मुनिरूच्यते।। अर्थात जो तीनों तापों के होने पर भी मन में विचलित नहीं होता है अथवा सुख में प्रसन्न नहीं होता और जो आषक्ति, भय तथा कोध्र से मुक्त होता है वह स्थिर मनवाला मुनि/पत्रकार/लेखक/विचारक/चिन्तक कहलाता है।
सभी को इस अवसर पर बधाइ्र देते हुए अह्वान करता हूँ कि आप पत्रकारों को गठित वेतन आयोगों का लाभ मिले एवं वेहतर जीवन में सूचना के साथ-साथ व्यापक सम्मान मिले।
(लेखक : डा. मुरलीधर सिंह जी - "डा. मुरली स्वामी", उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अयोध्या मण्डल में उप निदेशक के पद पर कार्यरत हैं 9453005405, 7080510637)