प्रदेश में कोई भूखा ना रहे, हर जरूरतमंद की सहायता करें अधिकारी : मुख्यमंत्री योगी

प्रदेश में कोई भूखा ना रहे, हर जरूरतमंद की सहायता करें अधिकारी : मुख्यमंत्री योगी


- खाद्यान्न वितरण में यूपी ने बनाया रिकार्ड


- पीलीभीत के बाद महाराजगंज और हाथरस हुए कोरोना से मुक्त


- प्रदेश में अबतक 846 केस, 49 जिले हुए कोरोना से प्रभावित


- कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने लोकभवन में की प्रेस कॉन्फ्रेंस


लखनऊ। कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से यहां लोकभवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के दूसरे चरण का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है। साथ ही यह भी आदेश दिया है कि प्रदेश में कोई भूखा ना रहे। इसके लिए अधिकारी हर जरूरतमंद की मदद करें। शेल्टर होम व कम्यूनिटी किचन में खाने की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध कराने का सीएम योगी ने निर्देश दिया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने लॉकडाउन का सख्ती व गंभीरता से पालन करने के लिए प्रदेशवासियों से अपील की है।


अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लॉकडाउन के दूसरे चरण की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। सीएम योगी ने शुक्रवार को भी टीम 11 के सदस्यों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में पीपीई किट व एन95 मास्क और सुरक्षा के सभी साधन उपलब्ध कराए जाए। 


अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के सभी अधिकारियों को गंभीर निर्देश दिया है कि हर जरूरतमंद की मदद करें। प्रदेश में कोई भूखा ना रहे, इसकी निगरानी करते रहें। उन्होंने बताया कि पूरे देश में अन्य राज्यों के मुकाबले उत्तर प्रदेश में खाद्यान्न का वितरण सबसे अधिक हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 3 करोड़ 23 लाख 87 हजार 640 राशन कार्डों के माध्यम से 14 करोड़ लोगों को खाद्यान्न वितरित किया गया है। इस तरह से कुल 7 लाख 45 हजार 618 मीट्रिक टन खाद्यान्न का वितरित किया जा चुका है। 


अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि दूसरे चरण में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 15 अप्रैल से खाद्यान्न वितरण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस योजना के तहत 3 करोड़ 55 लाख राशन कार्ड बने हैं। इनमें से 1 करोड़ 78 लाख राशन कार्ड पर चावल वितरित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल की दोपहर 1 बजे तक इस योजना के माध्यम से 3 लाख 38 हजार मीट्रिक टन चावल का वितरण करते हुए 44.7 प्रतिशत लोगों को लाभ पहुंचा दिया गया है। यह वितरण भी देश में रिकार्ड है। 


अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि हर हॉटस्पॉट की जिले स्तर के वरिष्ठ अधिकारी निगरानी करें। इस निर्देश के बाद गुरूवार को हर हॉटस्पॉट का निरीक्षण संबंधित जिलाधिकारी द्वारा किया गया। सीएम ने निर्देश दिया है कि हॉटस्पॉट एरिया के हर घर को सैनीटाइज किया जाए। साथ ही डोर स्टेप डिलीवरी की भी गंभीरता से निगरानी हो। राशन, दूध, सब्जी, फल और दवाओं की कमी ना हो इसकी समीक्षा अधिकारी करते रहें।   


मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अबतक 15 जिलों में हॉटस्पॉट बनाए गए हैं। अब इनकी संख्या बढ़ गई है। 15 जिलों के अलग-अलग थानों के अंतर्गत 179 हॉटस्पॉट क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया गया है। इस एरिया में 1 लाख 81 हजार मकान और 11 लाख लोगों को चिन्हित किया गया है। वहीं प्रदेश सरकार के अतिरिक्त प्रदेश के हर जिलाधिकारियों ने भी अपने जिलों में हॉटस्पॉट को चिन्हित करने का काम किया था, उसमें भी इजाफा हुआ है। इस प्रकार से 25 जनपदों के अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत 93 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं। जिनमें 12 लाख 88 से अधिक लोग हैं। इतना ही नहीं तीसरे चरण में भी 4—5 जनपदों से 7 हॉटस्पॉट क्षेत्रों को चिन्हित किया गया हैं। जिनमें 20 हजार लोग हैं।  


अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि 1359 कम्यूनिटी किचन और जिला प्रशासन द्वारा संचालित 704 किचन से 12 लाख 5 हजार 392 फूड पैकेट का वितरण किया गया है। इतना ही नहीं प्रदेश में 21 हजार किराना स्टोर संचालित हैं, साथ ही 20 हजार लोगों द्वारा 35 हजार लीटर दूध का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में भी चार हजार ठेले व मोटर चालित वाहनों से 2700 लोग डोर स्टेप डिलीवरी कर रहे हैं। इन एरिया में भी 166 किचनों का संचालन हो रहा है।


अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि पीलीभीत के बाद महाराजगंज और हाथरस जिला भी कोरोना के प्रभाव से बाहर निकलने में सफल हो गए हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन को हर रोज सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजने का निर्देश दिया गया है। 


अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तबलीगी जमात के विदेशी नागरिकों के खिलाफ 45 एफआईआर दर्ज की गई है। साथ 259 पासपोर्ट जब्त कर इन्हें स्थाई या रेगुलर जेल में बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अबतक जेलों में बंद 13484 लोगों को पेरोल व बेल पर छोड़ा गया है, वहीं 425 जुवेनाइल भी बाहर आ चुके हैं।  


- प्रदेश में अबतक 846 केस, 49 जिला कोरोना से प्रभावित: प्रमुख सचिव स्वास्थ्य


प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अबतक 846 केस सामने आए हैं। उपचार के बाद 846 में से 74 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। प्रदेश के 49 जनपद कोरोना से प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग की संख्या में इजाफा करते हुए गुरूवार को 3200 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे थे। जिनमें से 2962 सैंपलों की टेस्टिंग कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आइसोलेशन में 993 लोग हैं, जबकि 10714 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। 


प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि पूल टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। गुरूवार को गोंडा, बरेली, हरदोई, आगरा, पीलीभीत, लखनऊ और शाहजहांपुर जिलों से 290 सैंपल लिए गए थे। जिनका 58 पूल बनाकर टेस्ट किया गया। जिसमें 55 पूल के रिपोर्ट नेगेटिव और 3 पूल के टेस्ट पॉजिटिव मिले। उसके बाद उन तीन पूल के सैंपल को अलग-अलग कर टेस्ट किया गया। जिसमें लखनऊ, गोंडा और आगरा शामिल थे।