लॉकडाउन : छात्र-छात्राओं के लिये भारत सरकार ने हेल्पलाइन पोर्टल शुरू किया

- केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने किया एमएचआरडी –एआईसीटीई-कोविड 19 छात्र हेल्पलाइन पोर्टल


- https://helpline.aicte-india.org नामक हेल्पलाइन पोर्टल


लखनऊ। ग्लोबल लीडर के रूप में उभरे प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी के नेतृत्व में चल रही भारत सरकार ने अपने देश के छात्र-छात्राओं की चिंता की है। इसके लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने एक हेल्प लाइन पोर्टल शुरू किया है।


कोरोना वायरस (कोविड–19) और इसके कारण पिछले 25 मार्च 2020 से चल रहे राष्ट्रीय लाकडाउन के मद्देनजर विद्दालयों और छात्रावासों के बन्द होने से छात्रों को हो रही दिक्कतों के मद्देनजर एआईसीटीई –अखिल भारतीय तकनीकि शिक्षा परिषद ने एचआरडी एआईसीटीई कोविड- 19 नाम का एक हेल्पलाईन पोर्टल शुरु किया है। https://helpline.aicte-india.org नामक इस हेल्पलाइन पोर्टल का आज केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नई दिल्ली में उद्घाटन किया।


मंत्री श्री पोखरियाल ने इस अवसर पर कहा कि इस पोर्टल का उद्देश्य मदद की दरकार रखने वाले छात्रो और मदद के उत्सुक लोगों के बीच संपर्क स्थापित करने में मदद करना है। उन्होंने कहा कि छात्रों के रहने की सुविधा, भोजन, आनलाइन कक्षायें, हाजिरी, परीक्षायें, छात्रवृत्तियां, स्वास्थय, यातायात और उत्पीड़न जैसे मुद्दों का समाधान इस हेल्पलाईन पोर्टल के जरिये तलाशा जा सकता है।


मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि साढे छह हजार से भी ज्यादा विद्दालय मुश्किल के इस वक्त में मदद के लिए आगे आये है। मदद की दरकार रखने वाले छात्र इस पोर्टल के जरिए सीधे इन विद्दालयों से संपर्क कर सकते है।