जलियाँवाला बाग दिवस और अंबेडकर जयंतियों का आयोजन करेगी भाकपा

- जलियाँवाला बाग दिवस और अंबेडकर जयंतियों का आयोजन करेगी भाकपा


लखनऊ। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, उत्तर प्रदेश मे कल 13 अप्रेल को जलियांवाले बाग के शहीदों को नमन करेगी और 14 अप्रेल को डा॰ भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस को “ सभी को भोजन, सभी तक इलाज” दिवस के रूप में आयोजित करेगी। सोशल डिस्टेन्शिंग का पालन कराते हुये भाकपा कार्यकर्ता और समर्थक 14 अप्रेल को परिवारीजनों, पड़ोसियों और निकट मित्रों के साथ इस कार्यक्रम को अंजाम देंगे।


वे डा॰ अंबेडकर के छवि चित्र पर माल्यार्पण करेंगे, लोकतान्त्रिक भारत के संविधान के निर्माण में उनकी अग्रणी भूमिका और अस्प्रश्यता के विरूध्द उनके संघर्षो आदि पर चर्चा करेंगे तथा कोरोना काल में हर व्यक्ति तक रोटी और हरेक तक इलाज पहुंचाने की मांग करेंगे।


यहाँ जारी एक प्रेस बयान में भाकपा राज्य सचिव डा॰ गिरीश ने कहा कि डा॰ अंबेडकर के छवि चित्र आमतौर पर भाकपा के कार्यालयों में उपलब्ध रहते हैं जहां तक इस समय कार्यकर्ता साथी पहुँच नहीं पारहे। यदि चित्र उपलब्ध न होसके तो गूगल सर्च से मोबायल पर उनके चित्र को निकाल कर पुष्पार्पण किया जा सकता है। जो जहां है वहीं इसका आयोजन करना है, दूरी तय करके कहीं नहीं जाना है।