इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया ने रक्तदान कर बचाई कार्यकर्ता के पत्नी की जान

- इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया ने रक्तदान कर बचाई कार्यकर्ता के पत्नी की जान


लखनऊ। कोरोना को मात देने के लिए जंग जारी है और देशव्यापी लॉकडाउन है। लॉकडाउन दौरान किसी को कोई दिक्कत न हो, कोई भूखा न रहे, इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार पूरा प्रयास कर रही है। वहीं बिना किसी भेदभाव के राजनैतिक दलों के नेता, कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। कोई राशन वितरित कर रहा है, कोई भोजन तो कोई इस बात का भी ध्यान रख रहा है कि संकट की इस घड़ी में सभी स्वस्थ रहे। यही नही जनप्रतिनिधि इस बात का भी पूरा ख्याल रख रहे हैं कि आवश्यकता पड़ने पर मरीज को बेहतर इलाज मिल सके।


कुछ ऐसा ही सराहनीय कार्य इटावा सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया भी कर रहीं हैं। जानकारी के मुताबिक इटावा सदर विधानसभा क्षेत्र का एक कार्यकर्ता सुनील प्रजापति लगातार 8 वर्ष से अपनी अलमारी में इटावा विधायक की फोटो लगाकर पूजा करता था। सुनील की पत्नी किरण गंभीर बीमार थी। इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया को जब सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंच गई।


जानकारी करने पर पता चला कि किरण का ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव था, जो कहीं उपलब्ध नहीं हो रहा था। ऐसे में विधायक ने सराहनीय पहल करते हुए ब्लड डोनेट कर सुनील व उसकी पत्नी की मदद की और शुभकामनाएं दी। ज्ञात हो कि हमेशा से सपा नेता मुलायम सिंह यादव की मानी जाने वाली सीट पर पहली बार भाजपा से श्रीमती सरिता भदौरिया विधायक हैं।