अब ऑनलाइन अपॉइंटमेंट मिलने के बाद ही होगी रजिस्ट्री : रवीन्द्र जायसवाल
- स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने शुरू किया कार्यालय से कामकाज

- ऑनलाइन अपॉइंटमेंट नम्बर मिलने के बाद ही जाना होगा रजिस्ट्री कार्यालय

- अब ऑनलाइन अपॉइंटमेंट मिलने के बाद ही होगी रजिस्ट्री : रवीन्द्र जायसवाल

 

लखनऊ। स्टाम्प एवं पंजीयन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवीन्द्र जायसवाल ने वैश्विक महामारी कोरोनाए कोविड.19 संक्रमण के चलते हुए 21 दिन के लॉकडाउन के बाद आज सचिवालय स्थित कार्यालय पर बैठकर राजकीय कामकाज प्रारम्भ किया।

 

उन्होंने कहा कि स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग द्वारा मकानए दुकान, फ्लैट, प्लाट की ऑनलाइन रजिस्ट्री की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्री के लिए पंजीकरण आवेदन कर अपॉइंटमेंट ऑप्शन को चुनकर कर ऑनलाइन आवेदन की तारीख व समय की प्रक्रिया पूरी होगी। जिसके पश्चात रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक अपॉइंटमेंट नम्बर एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा वही नम्बर आवेदक के लिए पास का भी कार्य करेगा। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।

 

सम्बंधित तिथि पर ही गवाह, वकील के साथ रजिस्ट्री कार्यालय पर पहुंचना होगा, इसके साथ ही कुछ शर्तें भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं जैसे बिना आरोग्य सेतु एप्प के किसी का प्रवेश वर्जित होगा और सोशल डिस्टेंसिंग एमास्क का प्रयोग, सेनिटाइजेशन अनिवार्य होगा, स्थिति सामान्य होने तक नकल, मुआयना और तलाश के कार्य स्थगित रहेंगे और दस्तावेजों की तैयारी के साथ उनकी जाँच निबंधन सहायक द्वारा कराई जाएगी। बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठे के निशान से पूर्व सेनिटाइजर से हाथ साफ करना अनिवार्य होगा।