सद्भावना दिवस के रूप में मनी स्व. अरुण कुमार पाण्डेय जी की पुण्यतिथि

- शिक्षा, पत्रकारिता, संगीत, साहित्य व समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों का किया सारस्वत अभिनन्दन


प्रतापगढ़। वरिष्ठ पत्रकार स्व. अरुण कुमार पाण्डेय जी के चतुर्थ  पुण्य-स्मृति-दिवस पर, रामनगर (अठगवां) में सद्भावना दिवस समारोह एवं कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्व. पाण्डेय जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करने के साथ ही उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीएस संघ के पूर्व अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह, उद्घाटन अतिथि प्रबन्धक अनिल प्रताप त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि उपजा प्रदेश संगठन मंत्री संतोष भगवन, अतिविशिष्ट अतिथि उपजा लखनऊ के अध्यक्ष भारत सिंह तथा समापन अतिथि उपजा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रहे। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कुल 14 विभूतियों का सम्मान अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र भेंट कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य डॉ. अयोध्या नाथ त्रिपाठी व संचालन युवा कवि रवींद्र अज़नबी ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत डॉ. अनूप कुमार पाण्डेय ने किया। 


डॉ. अमित पाण्डेय के संयोजन में हुए सद्भावना दिवस समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती तथा स्व. अरुण कुमार पाण्डेय जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण के साथ हुई, ततपश्चात वरिष्ठ कवयित्री मीरा तिवारी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। उद्घाटन अतिथि प्रबन्धक अनिल प्रताप त्रिपाठी ने कार्यक्रम को संबोधित कर औपचारिक रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की।


सद्भावना दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व प्रशासनिक अधिकारी व पीसीएस संघ के पूर्व अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह ने कहा कि समाज के लोग आज भी जब इस लोकतांत्रिक व्‍यवस्‍था से तंग आते हैं तो आखिरी पायदान पर वे मीडिया से अपेक्षा करते हैं कि मीडिया उनकी उनकी आवाज बनें। इस बात को बख़ूबी समझते हुए पत्रकारिता के जरिए स्व. अरुण कुमार पाण्डेय जी ने  जनसाधारण की आवाज़ को उठाने का कार्य किया। पत्रकारिता के अलावा शिक्षा व सामाजिक क्षेत्रों में भी उन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाई। उनका योगदान अतुलनीय व अविस्मरणीय है, उन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। युवा पीढ़ी के लिए  वे सदैव प्रेरणाश्रोत रहेंगे। उद्घाटन अतिथि प्रबन्धक अनिल प्रताप त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इंटर कॉलेज रामनगर (अठगवां) के अध्यक्ष रहे बड़े भाई स्व. पाण्डेय जी ने विपरीत परिस्थितियों में भी सभी चुनौतियों का डटकर सफलतापूर्वक सामना किया। वे हमारे लिए सदैव अनुकरणीय रहेंगे। विशिष्ट अतिथि संतोष भगवन ने इस दौरान कहा कि स्व. पाण्डेय जी पत्रकारिता के साथ साथ शिक्षा व समाज के लिए भी वे सतत प्रत्यनशील रहे। वे स्मृतियों में सदा बने रहेंगे। उनकी याद में आयोजित यह कार्यक्रम निश्चित ही युवा पीढ़ी लिए प्रेरणादायक होगा। कौशाम्बी प्रभारी व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि 90 के दशक में जब पत्रकारिता को सबसे कठिन कार्य समझा जाता था उस समय स्व. पाण्डेय जी ने अल्प संसाधनों के बीच अपने समाचार पत्र के जरिए आम लोगों की आवाज को उठाने का काम किया।  पत्रकार हितों से कभी समझौता ना करने वाले स्व. पाण्डेय जी ने पत्रकार कल्याण परिषद की स्थापना की। वे हमारे लिए सदैव प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। पीसीसी सदस्य डॉ. प्रशांत देव शुक्ल ने कहा कि बाबू जी की स्मृतियां सदैव जाग्रत रहेगी।


इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 14 विभूतियों का सम्मान डॉ. अनूप कुमार पाण्डेय व उपस्थित अतिथियों ने सम्मान पत्र, अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंटकर किया । सम्मानित होने वालों में पत्रकारिता के क्षेत्र से विष्णुधर दुबे, संजय श्रीवास्तव, एस.वी. सिंह, उपजा लखनऊ जिलाध्यक्ष भारत सिंह व साहित्य के क्षेत्र से सुनील प्रभाकर, मीरा तिवारी, प्रमोद दुबे लंठ, संगीत के क्षेत्र से लक्ष्मी मिश्रा  तथा शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र से डॉ. के.सी. पाण्डेय, राम संवारे तिवारी, अभय प्रताप सिंह पप्पन, संजीव आहूजा, इंजी. चंद्रकांत त्रिपाठी, विवेक संकल्प शामिल रहे । कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकार अनूप अनुपम, राजमूर्ति सिंह सौरभ, संगम लाल त्रिपाठी भंवर, हरिवंश शुक्ल शौर्य, गजेन्द्र सिंह विकट, रागिनी तिवारी, शिवानी मिश्रा, आदि ने अपनी-अपनी रचनाओं के माध्यम से स्व. पाण्डेय को श्रद्धांजलि अर्पित की ।


कार्यक्रम को प्रभारी जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार शुक्ल, विनय सिंह, दयाशंकर शुक्ल हेम, विजय प्रताप त्रिपाठी, सुरेश त्रिपाठी, जय प्रकाश उपाध्याय आदि ने सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार स्व. अरुण कुमार पाण्डेय जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।


इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार गिरजेश तिवारी, डॉ. शिवानी मातनहेलिया, अखिल नारायण सिंह, अरविंद कुमार पाण्डेय, अमितेन्द्र श्रीवास्तव, एस.बी. सिंह उज़ागर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्र, संतोष तिवारी निःशुल्क, यमुना पाण्डेय, माधो श्याम तिवारी माधो, अनुपम चौहान, आशीष मौर्य, संतोष कुमार सिंह, अशोक सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, मनोज तिवारी, राजेन्द्र पाण्डेय, दयाराम मौर्य रत्न, विनय पाठक, बृजेश मिश्र, समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य, श्रीकिशोर अग्रवाल, संतोष दूबे, बृजेंद्र सिंह बबलू, धीरेंद्र तिवारी, हरिनाथ मिश्र, शशिभाल त्रिपाठी, अनीता पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, राजेश प्रतापगढ़ी सहित पत्रकारिता, शिक्षा व समाजसेवा से जुड़े तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में समापन अतिथि धर्मेन्द्र सिंह ने अपना उद्बोधन किया और कार्यक्रम संयोजक व उपजा के महामंत्री डॉ. अमित पाण्डेय ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।