लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अशोक कटारिया कल पूर्वाह्न 10ः30 बजे गोमती नगर विस्तार स्थित स्थानीय निकाय निदेशालय में रोड सेफ्टी क्लब का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के प्रति अच्छा कार्य करने वाले गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) को सम्मानित भी किया जायेगा।
यह जानकारी परिवहन आयुक्त श्री धीरज साहू ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि कल से आयोजित होने वाले 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के दृष्टिगत परिवहन विभाग और इण्डियन रोड सेफ्टी कैम्पेन, साॅल्व फाउण्डेशन द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के लिए आईएसएएफई चैम्पियनशिप प्रोग्राम यूपी एडीशन-2020 का शुभारम्भ किया जायेगा।
श्री साहू ने बताया कि कार्यक्रम में सेव लाइफ फाण्डेशन के संस्थापक श्री पीयूष तिवारी, पद्मश्र श्री सुब्रतो दास, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, लाइफलाइन फाउण्डेशन एवं आई0आई0एम0 लखनऊ के प्रो0 संजय कुमार सिंह द्वारा ‘‘हाऊ कैन यूथ सप्लीमेंट गवर्नमेंट इन मेकिंग रोड सेफर’’ विषय पर एक पैनल डिस्कशन किया जायेगा। इस आयोजन में विभिन्न स्टेकहोल्डर विभागों, सरकारी अधिकारियों एवं 300 से अधिक छात्रों की भागीदारी होगी। उन्होंने बताया कि सेफर इण्डिया चैलेंज एक पांच महीनें के अवधि की स्पर्धा है, इसे वार्षिक स्तर पर आयोजित किया जाता है। यह सुरक्षित उत्तर प्रदेश बनाने की दिशा में एक अग्रणी कदम है। उन्होंने बताया कि इस प्रतिस्पर्धा के तहत काॅलजों में सड़क सुरक्षा क्लब गठित किये जायेंगे, जो पांच महीने की अवधि के दौरान सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता पर कार्य करेंगे।
परिवहन आयुक्त ने बताया कि इस अवसर पर सड़क सुरक्षा से जुड़े हुए अच्छा कार्य करने वाले एनजीओ व वक्ताओं द्वारा अपना प्रजन्टेशन प्रस्तुत किया जायेगा। साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को गोल्डेन आॅवर में चिकित्सालय पहुंचाने वाले 52 गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) को सम्मानित किया जायेगा। इनमें 18 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, 18 यातायात अधिकारी/कर्मी व 16 परिवहन विभाग के कर्मी शामिल हैं।
श्री साहू ने बताया कि कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यों में तकनीकी परामर्श एवं सहयोग उपलब्ध कराने हेतु सेव लाइफ फाउंडेशन (एसएलफ) के साथ एमओयू भी हस्ताक्षरित किया जायेगा। इस समझौके के तहत संस्था सड़क सुरक्षा सेल (लीड एजेंसी) को तकनीकी सहयोग प्रदान करते हुए सेल को और अधिक मजबूत व कारगर बनाने में सहयोग करेगी। संस्था द्वारा प्रदेश सरकार को यह सहयोग निःशुल्क दिया जायेगा। इसके साथ ही द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के आकड़ों को संग्रह करने तथा इससे जुड़े सभी विभागों के बीच पारस्परिक सामंजस्य स्थापित करने में विभाग की मदद करेगी।
परिवहन आयुक्त ने बताया कि प्रश्नोत्तर काल के दौरान रोड सेफ्टी क्लब का शुभारम्भ एवं आॅनलाइन डीलर ट्रेड सर्टिफिकेट तथा नम्बर पोर्टिबिलिटी योजना का लोकापर्ण भी किया जायेगा।