लखनऊ। उत्तर प्रदेश की युवा कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती डिम्पल वर्मा ने आज कहा कि लखनऊ में आयोजित होने वाले ‘राष्ट्रीय युवा महोत्सव’ का भव्य आगाज होगा और यह उत्सव प्रत्येक दृष्टि से उत्कृष्ट होगा। उत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जायेगा। उद्घाटन अवसर पर उ0प्र0 की संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे और युवाओं में स्वामी विवेकानन्द से संबंधित साहित्य वितरित किया जायेगा। इसके साथ ही पहली बार सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक परेड का प्रदर्शन करने वाली प्रदेश/केन्द्र शासित प्रदेश की टीम को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए ट्राॅफी एवं प्रमाण पत्र देकर युवा कल्याण विभाग सम्मानित करेगा। इसके अतिरिक्त पीआरडी एवं होमगाडर््स परेड ग्राउण्ड में बनाया गया एडवेंचर विलेज विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा।
प्रमुख सचिव श्रीमती डिम्पल वर्मा ने आज यहां युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल महानिदेशालय में राष्ट्रीय युवा उत्सव के सम्बंध में पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से देशभर से आने वाले हजारों युवा उ0प्र0 की एक बेहतर और प्रगतिशील छवि साथ लेकर जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहभागिता एवं समन्वय के उद्देश्य से युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के 500 पी.आर.डी. स्वयंसेवक, मंगल दलों के 140 स्वयंसेवक, प्रदेश के विभिन्न जनपदों से कुल 1875 युवा, 150 युवा आदर्श, नेहरू युवा केन्द्र के 600 स्वयंसेवक तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के 870 स्वयंसेवकों द्वारा भी प्रतिभाग किया जा रहा है। अब तक 20 प्रदेशों एवं 04 केन्द्र शासित प्रदेशों के 6,063 युवाओं द्वारा आन लाइन रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।
प्रमुख सचिव ने कहा कि गैर प्रतिस्पद्र्धी कार्यक्रम में पीआरडी और होमगार्ड्स ग्राउण्ड में एडवेंचर विलेज बनाया गया है, जिसमें जाॅरबिंग, फाॅक्स फ्लाई, रैपलिंग, स्पाईडर वेब, बर्मा ब्रिज, मंकी क्राॅल आदि का आयोजन किया जाएगा। यह सभी कार्यक्रम विशेषज्ञ समिति की देखरेख में होंगे और एडवेंचर विलेज में प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए सभी इंतजाम किये गये हैं। युवा विचार सम्मेलन के अन्तर्गत 10 वक्ताओं- एस.एन. सुब्बाराव, संस्थापक, राष्ट्रीय युवा उत्सव/गांधीवादी विचारक (समाजसेवी), स्वामी निशिलेश्वरानन्द, रामकृष्ण आश्रम, राजकोट, गुजरात, (अध्यात्म एवं विवेकानन्द विचारक), जामियांग त्शेरिंग नाम्याल, युवा सांसद, लद्दाख लोकसभा क्षेत्र एवं हिल डेवलपमेन्ट काउसिल, (युवा नेतृत्व), राजेन्द्र सिंह, (जल संरक्षण) सुश्री रितु करिधाल, इसरो वैज्ञानिक (अंतरिक्ष विज्ञान), सुश्री अरूणिमा सिन्हा, अम्बेडकरनगर, उत्तर प्रदेश (दिव्यांग महिला पर्वतारोही/साहस), सुनील अम्बेकर (युवा नेतृत्व, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद), आर.के. विश्वजीत सिंह, इम्फाल (नशा विरोधी अभियान), पद्म प्रसून जोशी, अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड (कवि/फिल्म), अमिताभ कान्त, सी.ई.ओ./नीति आयोग, नई दिल्ली (लोकसेवा) द्वारा युवाओं से संवाद स्थापित किया जाएगा।
श्रीमती वर्मा ने उत्सव के आयोजन के सम्बंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिस्पद्र्धी कार्यक्रमों में वन एक्ट प्ले, लोकनृत्य, लोकगायन, एलोक्यूशन (आशु व्याख्यान), शास्त्रीय वाद्य-वादन, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्री गायन (हिन्दुस्तानी एवं कर्नाटक), हारमोनियम लाईट के साथ-साथ गैर प्रतिस्पद्र्धी कार्यक्रमों में युवा कृति प्रदर्शनी, फूड फेस्टिवल, यंग आर्टिस्ट कैम्प, सुविचार एवं यूथ कन्वेंशन, सांस्कृति संध्या का आयोजन बाबू बनारसी दास आडिटोरियम, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, राज्य मानवाधिकार भवन में किया जायेगा।
प्रमुख सचिव ने बताया कि इसके अतिरिक्त संवाद/युवा सम्मेलन आदि के वक्ताओं हेतु मोमेन्टो, निर्णायकगण, विशिष्ट अतिथिगण, यूथ आइकन्स, के लिए शाॅल, भारत सरकार/अन्य प्रदेश/केन्द्र शासित प्रदेश सरकार के अधिकारीगण हेतु मोमेन्टो तथा अति विशिष्ट अतिथियों एवं उच्चाधिकारियों तथा महानुभावों के लिए लखनवी परिधान सम्मान स्वरूप युवा कल्याण विभाग द्वारा भेंट किए जाने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने राष्ट्रीय युवा महोत्सव की तैयारियों में सहयोग के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
इसके पूर्व श्रीमती डिम्पल वर्मा, प्रमुख सचिव/महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के द्वारा इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर, लखनऊ का निरीक्षण किया गया तथा तैयारियों का जायजा लिया गया इस अवसर पर मण्डलायुक्त, लखनऊ मण्डल, लखनऊ, विशेष सचिव, युवा कल्याण विभाग अनुराग पटेल भी उपस्थित रहे।