विधायक सेंगर को दोषी करार दिया जाना जनसंघर्षों की जीत : माले
लखनऊ। भाकपा (माले) की राज्य इकाई ने हाई प्रोफाइल उन्नाव गैंगरेप मामले में भाजपा विधायक (अब पार्टी से निष्कासित) कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली की ट्रायल कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने को जनसंघर्षों की जीत बताया है।

 

पार्टी राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा कि आरोपी विधायक को बचाने की भाजपा की तमाम कोशिशों को देश भर से न्याय की उठी आवाज के आगे मुंह की खानी पड़ी थी। हालांकि कोर्ट का फैसला आने तक पीड़िता को ढेर सारी आहुति देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि दुराचार के आरोपी विधायक सेंगर को तमाम मौकों पर जेल में बधाइयां पहुंचाने वाले भाजपा सांसद साक्षी महाराज और खुद भाजपा को पीड़िता से माफी मांगनी चाहिए।