उप्र संगीत नाटक अकादमी के भवन की मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्य को धन स्वीकृत
- आजमगढ़ में एएनएम हेल्थ पोस्ट के लिए 4.64 लाख मंजूर

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने वित्तीय वर्ष में 2019-20 में उप्र संगीत नाटक अकादमी भवन की मरम्मत, अनुरक्षण तथा दोनो प्रेक्षागृहों के अनुरक्षण, गेस्ट हाउस, प्रेक्षागृह के कार्याे एवं कुछ नये कार्यो हेतु 495.29 लाख की प्रशासकीय एवं 100.00 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।

विभाग द्वारा जारी शासनादेश में निर्देश दिया गया है कि कार्यदायी संस्था नियमानुसार समस्त आवश्यक वैधानिक अनापत्तियां एवं पर्यावरणीय क्लियरेन्स सक्षम स्तर से प्राप्त करके ही निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जाये। कार्यदायी संस्था निदेशक संस्कृति निदेशालय को निर्देशित किया गया है कि निर्माण कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व मानचित्रां को आवश्यकतानुरूप स्थानीय विकास प्राधिकरण/सक्षम लोकल अथाॅरिटी से स्वीकृत करा लिया जायें।

 

इसके अलावा भी प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत जनपद आजमगढ़ के विकास खण्ड-सठियांऊ में एएनएम हेल्थ पोस्ट के लिए द्वितीय किश्त के रूप में 4.64 लाख रूपये मंजूर किये है। इस सम्बन्ध में अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी किये गये हैं। आदेशानुसार मंजूर की गयी धनराशि व्यय की स्वीकृति सहित निदेशक, अल्पसंख्यक को व्यय की स्वीकृति सहित उपलब्ध करा दी गयी है।