किरण फाउण्डेशन ने बाँटे स्वेटर
लखनऊ,। ठिठुरन भरी सर्दी को देखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 95वीं जयंती के उपलक्ष्य में नववर्ष पर किरण फाउण्डेशन ने जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर बांटे। दयाल रेजीडेन्सी चिनहट में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथियों के तौर पर विपुल केडिया, आनन्द स्वरूप, अन्नपूर्णा, चारुल, हरप्रीत सिंह, सुषमा, अलका व हनुमान प्रसाद उपस्थित रहे। संयोजक विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था की गतिविधियां वर्ष भर चलती हैं तथा फाउण्डेशन की ओर से वे गत वर्षों में भी ग़रीब बच्चों को स्वेटर बांटते आये हैं।