सुन्दरकाण्ड पाठ से गूंजा खाटू मन्दिर

 


''आना पवन कुमार हमारे घर....''



लखनऊ। श्री श्याम परिवार लखनऊ के सनिध्य तथा श्री संकट मोचन सेवा समिति की ओर से श्री हनुमत कृपा वार्षिकोत्सव शनिवार को बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मन्दिर प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। उत्सव में गोपाल कृष्ण मिश्रा ने रसमय सुन्दरकाण्ड पाठ प्रस्तुत कर सबको भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत आयोजक प्रमोद अग्रवाल पम्मू द्वारा श्याम बाबा व अन्य देवी देवता की पूजा अर्चना से हुई। उसके बाद गोपाल कृष्ण मिश्रा ने अपने सुरीले स्वरों में सुन्दरकाण्ड पाठ शुरु किया। गोपाल ने संगीतमय पाठ के माध्यम से श्रीसीता राम जी की, उनके अनन्य भक्त हनुमान जी महाराज की सुन्दर झांकी प्रस्तुत की। भक्ति की यह गंगा अनवरत बहती रही।
अगले क्रम में विभा मिश्रा और शुभम गुप्ता ने भजन सुनाकर माहौल को और भक्तिमय बनाया। विभा ने भजन की शुरुआत हनुमान जी के भजन ''आना पवन कुमार हमारे घर....'' से की। उसके बाद ''संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं'' सुनाया। उसके बाद शुभम ने '''खाटू वाले तू दर्शन दिखा जा रे, अब आ जा रे....'' गाया तो आयोजक प्रमोद अग्रवाल पम्मू, श्री श्याम परिवार लखनऊ के मुख्य संरक्षक राधे मोहन अग्रवाल, अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार अग्रवाल, संरक्षक रमेश कपूर बाबा, महावीर प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री रूपेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार डालमिया, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग, गणेश प्रसाद अग्रवाल, सत्य नारायण अग्रवाल, श्रीकृष्ण अग्रवाल, शिव सिंघानिया, श्रवण गाडिया, अवधेश अग्रवाल समेत मौजूद श्याम प्रेमी भक्त झूमने लगे और बाबा के जयकारे लगाने लगे।