सौ बीघे में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ एलडीए ने की कार्रवाई

एलडीए ने ध्वस्त कराया शाइन सिटी का गेट
सौ बीघे में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई



लखनऊ। एलडीए ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गोसाईगंज में करोड़ों से ठगी करने वाले शाइन सिटी की अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। यहां नगराम रोड खुजौली बाजार के पास सुल्तानपुर रोड पर करीब 100 बीघे में अवैध प्लाटिंग हो रही थी। शाइन सिटी ने लाखों लोगों को प्लाट बेचकर करोड़ों की ठगी की है। इसके खिलाफ कई मुकदमे भी दर्ज हैं। एलडीए के विहित न्यायालय में भी वाद चल रहा था। शुक्रवार को प्रवर्तन दल ने यहां बने कालोनाइजर्स के भव्य गेट को धराशायी कर दिया। इस दौरान बिल्डर के प्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया। मगर प्राधिकरण पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई करायी गयी। एलडीए की संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने खुद मोर्चा संभाला। 
संयुक्त सचिव ने बताया मौके पर स्थिति देखकर आश्चय हुआ कि बिल्डर ने अवैध तरीके से बिना ले आउट पास सौ बीघे में प्लाटिंग कर दी है। खास बात यह हे कि प्रोपाइटर शाईन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्टर प्रा. लि. शाईन सिटी ग्रीन होम को नोटिस जारी की गई थी। यहां साइट आॅफिस बनाकर प्लाट बेचे गए, मगर किसी को कब्जा नहीं मिल सका। इसके बाद वर्ष 2015 में बिल्डर ने ढाई लाख प्राधिकरण कोष में जमा किया। बताया गया कि जिला पंचायत से नक्शा पास है। स्थल पर अस्थायी टीन शेड निर्माण व आफिस तथा भव्य गेट बनाया गया है। विहित प्राधिकारी ने आदेश दिए कि ले आउट पास करार विकास कराएंगे। इस बात का शपथ पत्र भी दिया लेकिन बिल्डर ने कोई अभिलेखीय व स्वीकृत ले-आउट मानचित्र प्रस्तुत नहीं किए। लगातार सुनवाई के बाद भी बिल्डर की ओर से वाद को लंबित रखा गया। विकास कार्य स्थल की वर्तमान स्थलीय आख्या लेखपाल से मंगाई गई। लेखपाल ने नवंबर में स्थलीय आख्या मय फोटोग्राफ उपलब्ध करायी गई, जिसमें उल्लेख किया गया कि स्थल पर बड़े पैमाने पर (लगभग 100 बीघे से ऊपर) प्लाटिंग की जा रही है। स्थल पर प्लाट को 1 फिट की बाउण्ड्री बनाकर विभाजित किया गया है एवं सड़कों का निर्माण किया गया है, जिनके किनारे बिना तार खींचे पोल लगे हैं। पार्क बाउण्ड्री सहित बनाया गया है तथा कालोनी में प्रवेश करते ही प्रवेश द्वार बना है। शुक्रवार को संयुक्त सचिव ऋतु सुहास के निर्देश पर सहायक अभियंता जहूर आलम, अवर अभियंता एनएन चौबे, एनएस शाक्या, भरत पांडेय की मौजूदगी में कार्रवाई की गई।