स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर मेयर व नगर आयुक्त बनायी कार्ययोजना
लखनऊ। समस्त सफाई कर्मचारी अपने क्षेत्र में निर्धारित की गयी हदबन्दी जिसकी क्षेत्रफल 45000 वर्ग फुट होगा उसमें कार्य करेंगे। सफाई कर्मचारी झाड़ू के साथ सफाई, नाली की सफाई आवश्यक उपकरणों के साथ करेंगे। स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के लिए एक सिटीजन एक फीडबैक लागू किया गया है जो एक जनवरी, 2020 से प्रारम्भ होगा, जिसमें एक नागरिक एक ही फीडबैक दर्ज कर सकेगा। फीडबैक दर्ज कराने के लिए प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये। महापौर संयुक्ता भाटिया एवं नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने नगर निगम मुख्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रारम्भ होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के असेसमेंट के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक रणनीति तैयार की। बैठक में अपर नगर आयुक्त अमित कुमार, अर्चना द्विवेदी, राकेश कुमार यादव, मुख्य अभियंता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त जोनल अधिकारी, समस्त नगर अभियंता, समस्त निरीक्षक आदि मौजूद रहे। इसके अलावा बैठक में पार्षद रजनीश गुप्ता, कौशलेन्द्र द्विवेदी व अन्य भी उपस्थित रहे। महापौर और नगर आयुक्त ने सभी जोनल अधिकारियों को वार्ड में पार्षदो, वार्ड के नागरिकों के साथ बैठक कर सर्वेक्षण में जन जागरूकता और जन सहयोग के लिए रूप रेखा बनाने के लिए निर्देशित किया।
शहर में सफाई व्यवस्था की बेहतरी के लिए महापौर संयुक्ता भाटिया, नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने रविवार को नगर निगम मुख्यालय में समीक्षा बैठक की। यह तय किया गया कि शहर की 32 मुख्य बाजार में रात में सफाई अभियान चलाया जाएगा साथ ही पार्कों में कंपोस्टिंग की जाएगी। खुले कूड़ाघरों को कवर करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा आॅब्जर्वर टीम स्वीपिंग रोस्टर तथा सीएंडडीएस वेस्ट वाहनों की लॉग बुक चेक करेगी। ओडीएफ के लिए शौचालय, मलिन बस्तियो के यूरिन स्पॉट, सब्जी/फल/मछली मण्डी, बस/टैक्सी/रेलवे स्टेशन, बाजारों में सफाई व्यवस्था बेहतर होगी। पार्कों में कम्पोस्टिंग किए जाने तथा उसकी लॉग-बुक तैयार होगी। समस्त 250 डम्पिंग स्थलों को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिये गये। यहां एक सफाई कर्मचारी झाड़ू/पंजे व अन्य आवश्यक उपकरण सहित तैनात किये जायेंगे। तम्बाकू के लाइसेंस नहीं बनने के शिकायत पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। सोमवार से अभियान चलाकर लाइसेंस बनाए जाएंगे।
सफाई कर्मियों की 45000 वर्ग फुट हदबंदी