टोल फ्री नंबर 6389300056 24 घंटे करें फोन
लखनऊ।ऐशबाग में घायल जानवर की मौत होने पर महापौर संंयुक्ता भाटिया ने गम्भीरता से लेते हुए रात्रि में घायल जानवर उठाने के लिए व्यवस्था करने के लिए पशुचिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। अब रात्रि में 3 गाड़ियों की आकस्मिक व्यवस्था रहेंगी साथ ही घायल जानवरो को उठाने के लिए टोल फ्री नंबर 6389300056 24 घंटे खुला रहेगा।
इस तरह से मिलेंगे अंक
यह सर्वेक्षण 6000 अंको का होगा जिसमें 1500 अंक सर्विस लेवल प्रोग्रेस, 1500 अंक ओडीएफ, सर्टिफिकेशन व अन्य सर्टिफिकेशन, 1500 अंक डायरेक्ट आॅब्जर्वेशन व जीएफसी अन्य बिन्दु सम्मिलित हैं।
सुबह 8 बजे से 11 बजे तक श्रमदान
मोबाइल पर स्वच्छता एप डाउनलोडिंग कराना, स्वच्छता संबंधी शिकायतों का तुरंत निस्तारण, प्रत्येक रविवार सुपरवाइजर-सफाईकर्मी सुबह 8 से 11 बजे तक श्रमदान करेंगे। हर तीसरे दिन नगर आयुक्त समीक्षा बैठक करेंगे। प्रमुख स्थानों और बाजार में डस्टबिन की व्यवस्था, कूड़ाघर में तब्दील हो चुके खाली प्लॉट के खिलाफ अभियान चलेगा।