लखनऊ। उप्र में योगी सरकार बहन बेटियों की सुरक्षा करने में पूरी तरह नाकाम साबित हुयी है। जिस्म के भूखे भेडिये बहन बेटियां को अपनी हवस का षिकार बनाकर दर्दनाक तरीके से हत्याएं कर रहेे हैं।माब लिचिंग करने वाला पषु समुदाय जिस्म के भूखे भेडियों की रक्षा में लगा हुआ है पीडि़ताओं के मुकदमे दर्ज नहीं हो रहे हैं भाजपा नेता खुलेआम संरक्षण दे रहे हैं। उन्नाव सहित प्रदेष भर में हो रही अन्य घटनाओं से आक्रोषित राष्ट्रीय लोकदल जिला एवं महानगर इकाई द्वारा उन्नाव बलात्कार काण्ड की षिकार हुयी मृतका को श्रद्वांजलि अर्पित करने के लिए प्रदेष मुख्यालय से जीपीओ तक कैण्डिल मार्च निकाला गया।
इस अवसर पर किरन सिंह, रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष अनीता यादव, पूर्णिमा सिंह, नैमिका, बसन्ती, राजकुमारी, माया, संगीता, सरस्वती, प्रदेष मीडिया प्रभारी जावेद अहमद, प्रदेष कोषाध्यक्ष प्रो. यज्ञदत्त शुक्ल, जिलाध्यक्ष बेला प्रताप राजवंषी, चन्द्रकांत अवस्थी, अनिल पटेल, सूरज, आर्यन श्रीवास्तव, हरपाल यादव, मनोहर मौर्या सहित कई नेता उपस्थित रहे।
रालोद ने जीपीओ तक कैंडल मार्च निकाला