लखनऊ। मुजफ्फरनगर जिले की चरथावल पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर रजवाहा पटरी झाल पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में पुरस्कार घोषित अपराधी मुर्सलीन उर्फ पम्पा घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। मौके से 01 अन्य बदमाश फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 03 जीवित, 02 खोखा कारतूस व 01 मोटर साइकिल आदि बरामद हुई। प्रदेश पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, सीएस एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 14 मुकदमे पंजीकृत हैं। इनमें जनपद के थाना चरथावल पर पंजीकृत मुकदमों मेें वह वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 25 हजार ₹ का पुरस्कार घोषित था। इस सम्बन्ध में थाना चरथावल पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त मुर्सलीन उर्फ पम्पा निवासी ग्राम निरधना थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर का रहने वाला है।