लखनऊ। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष-2020 के परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि को बढ़ाकर 9 दिसम्बर तथा आनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि बढ़ाकर 10 दिसम्बर कर दी गई है।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार/निरीक्षक आरपी सिंह ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न मदरसों, मदरसा शिक्षा संघों की मांग और छात्र हित में परीक्षा शुल्क जमा करने एवं आनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि का विस्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर तथा आनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 02 दिसम्बर निर्धारित थी।