केन्द्रीय सचिव ने ग्राम पंचायत खरगपुर जागीर विकास एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया
लखनऊ। सचिव पंचायतीराज मंत्रालय भारत संरकार सुनील कुमार ने आज जनपद लखनऊ की ग्राम पंचायत खरगपुर जागीर व जनपद बाराबंकी की ग्राम पंचायत चन्दवारा एवं कोठी में हो रहे विकास एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अवलोकन किया। उन्होंने निरीक्षण करने के उपरान्त गिरते हुए पेयजल स्तर की समस्या को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायतों से संबंधित अधिकारियों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग की दिशा में सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिशन कायाकल्प द्वारा पंचायतों ने अच्छे प्रयास किए हैं, परंतु इन अच्छे प्रयासों को यदि रेन वाटर हार्वेस्टिंग से जोड़ दिया जाए तो बहुत कम लागत में भूजल स्तर को भी ऊपर लाया जा सकता है और इसके लिए अभी से प्रयास करने की आवश्यकता है।

सचिव श्री कुमार ने स्कूल शिक्षा में गुणवत्ता पर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यदि विद्यालय में पढ़ने वाले कमजोर बच्चे हैं तो पंचायत के रूप में हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम कमजोर बच्चों की शिक्षा को किस प्रकार से सुधार सकते हैं और उनको ऊपर ला सकते हैं इस पर प्रयास करने की आवश्यकता है। ग्राम पंचायत कोठी में बड़ी पंचायत एवं मार्केट एरिया के दृष्टिगत उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत आय के अतिरिक्त स्रोत ढूंढे और पेयजल कर तथा बाजार से स्वच्छता कर के साथ लगने वाली स्थानीय बाजार में कारीगरों से कर वसूल कर अपनी आय में वृद्धि कर सकती है।

सचिव श्री कुमार ने पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से पुरस्कृत जनपद बाराबंकी की ग्राम पंचायत चंदवारा एवं कोठी तथा मिशन कायाकल्प में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए ग्राम पंचायत खरगपुर जागीर जनपद लखनऊ में कराए गये विकास कार्यो को देखा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में कराये जा रहे विकास एवं निर्माण कार्य को गंभीरता से लेते हुए मानक एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराये जायं इसका विशेष ध्यान रखा जाय। इसके साथ ही पंचायत की समस्याओं एवं भविष्य की योजनाओं जैसे महिलाओं को और जागरूक बनाने, शिक्षा का महत्व, जलशक्ति अभियान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उन्होंने पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क, निर्माणाधीन पोषण वाटिका को देखा और पंचायत का भ्रमण करने के साथ-साथ पंचायत सदस्यों एवं महिलाओं के समूहों से वार्ता कर गांवों में हो रहे विकास कार्यों में सहयोग देने की बात कही।

निरीक्षण के दौरान निदेशक पंचायती राज विभाग डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी, श्रीमती प्रवीणा चैधरी, उपनिदेशक पंचायत एवं नोडल अधिकारी आरजीएसए, एके सिंह उपनिदेशक पंचायत लखनऊ मंडल सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।