कैमरी बैराज के मशीनों की मरम्मत को 50 लाख ₹ मिला
- स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत 3922.62 लाख ₹ स्वीकृत

 

लखनऊ। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा कैमरी बैराज के जल यांत्रिक मशीनों के पुनद्र्धोधार कार्य के लिए चालू वित्तीय वर्ष के लिए प्राविधानित एक मुश्त धनराशि 2500 लाख ₹ में से परियोजना के लिए प्रथम किश्त के रूप में 50 लाख ₹ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन को अग्रेतर कार्यवाही करने के लिए कहा गया है।

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा इस संबंध में 10 दिसम्बर 2019 को शासनादेश जारी करते हुए प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन को अग्रेतर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए है। निर्देश में कहा गया है कि परियोजना का निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा करना होगा।

 

इसके अलावा योगी आदित्यनाथ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत 3922.62 लाख ₹ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। पंचायतीराज विभाग द्वारा इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश के अनुसार इस धनराशि का व्यय योजना के क्रियान्वयन हेतु समय-समय पर जारी निर्देशों एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की गाइड लाईन की व्यवस्था के अनुरूप किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।