लखनऊ। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी ने कहा है कि उप्र सांस्कृतिक विरासतों से समृद्ध प्रदेश है, आवश्यकता यह है कि प्रदेश के युवा वर्ग को इन विरासतों को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए संवेदनशील बनाये जाने का अवसर प्रदान किया जाय। श्री तिवारी आज यहां युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल महा निदेशालय में 10 से 13 दिसम्बर तक चलने वाले चार दिवसीय मंगल दल के सदस्यों के राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व आवासीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन कर रहे थे।
इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन निःसंदेह इस क्षेत्र में और आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने मंगल दलों के अध्यक्षों एवं सदस्यों से अपेक्षा की कि इस चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिन विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों का प्रशिक्षण दिया जायेगा उनके विषय में अपने दल के अन्य सदस्यों के सहयोग से आमजन तक पहुंचाने का कार्य किया जाय। युवा कल्याण मंत्री ने राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के आयोजन हेतु विभाग को बधाई दी और यूवाओं की प्रतिभा के विकास हेतु सरकार द्वारा हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
युवक एवं महिला मंगल दलों का गठन प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है। इस संगठन के माध्यम से ग्रामीण युवाओं की ऊर्जा को दिशाबद्ध करते हुए राष्ट्रीय एवं सामाजिक महत्व के कार्यक्रमों में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाती है तथा उनके माध्यम से शासकीय योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने एवं उनकों लाभान्वित करने हेतु सहयोग प्रदान किया जाता है।
उद्घाटन अवसर पर उप निदेशक सी.पी. सिंह, श्रीमती शिल्पी पाण्डेय, रविकान्त, संजय कुमार सिंह, संदीप कुमार एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी, लखनऊ मिथिलेश कुमार सिंह व अन्य विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।