आगरा स्नातक क्षेत्र मतदाता पंजीकरण में भारी गड़बडियाॅ


कर्मचारी नेता और निर्दल प्रत्याशी इं. हरिकिशोर ने मुख्यनिर्वाचन आयुक्त को दी जानकारी

लखनऊ।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष एवं आगरा स्नातक क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी इं. हरिकिशोर तिवारी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिलकर आगरा स्नातक क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी 12 जनपदों में मतदाता पंजीकरण में सत्ता पक्ष के बेजा दबाव एवं नियमों, पात्रताओं को दरकिनार कर मतदाता बनाए जाने की लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा है कि जब पाॅच वर्ष  पूर्व ही चुनाव कार्यक्रम तय था तो इसके लिए लगातार मतदाता पंजीकरण की तिथि में बार-बार बदलाव किसके कहने पर किसके फायदे के लिए किया जा रहा है। 
हरिकिशोर तिवारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त पूर्व में भी इसकी लिखित सूचना दी जा चुकी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि बार-बार मतदाता पंजीकरण तिथि सत्तारूढ़ पार्टी के दबाव में बढ़ाई जा रही है। 10 नवम्बर से 26 नवम्बर के बीच अलीगढ़ जनपद में 16 फार्म जमा कराए गए। ऐसा सम्भव नही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने औरय्या, कन्नौज, इटावा, फरूर्खाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, हाथरस, अलीगढ़,मथुरा एवं आगरा में मतदाता फार्म जमा किए जाने में गड़बड़ी, पात्रता पूरी न करने जैसे प्रामणिक आधार पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त को शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से औरैया जनपद में परास्नातक अंकतालिका के आधार पर फार्म जमा कराये जाने पर आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि जब चुनाव स्नातक मतदाता के नाम पर हो रहा है तो हर हाल में स्नातक की अंकसूची लगाई जानी चाहिए। उन्होंने आगरा खण्ड स्नातक क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में लगभग 2.31 लाख मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सूची में दूसरे जनपदों के व्यक्तियों के नाम है। मतदाताओं के पिता के नाम तथा पते गलत है। परिवार के सदस्य अन्य वार्डो/ ब्लाॅकों में मतदाता बनाए गए है। जो मतदाता फार्म जमकर्ता केनद्र से सूची जिल स्तरीय केन्द्र (तहसील ) पर भेजी गई उनमें बहुत से मतदाता छूट गए है। उन्हें मौका दिया जाना चाहिए। आगरा की कुछ नई कालोनियों एवं मुहल्ले के पात्र मतदाता पंजीकरण से वंचित है इन्हें भी मतदाता बनाया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि शिकायत पर नोडल अधिकारी आगरा ने सहायक जिला निर्वाचन आगरा, हाथरस और औरैया उक्त शिकायती पत्र पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये है। इधर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने भी श्री तिवारी को किसी भी तरह की गड़बड़ी न होने का विश्वास दिलाया है।