उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स काॅलेजेज सोसाइटी की सामान्य बैठक सम्पन्न
लखनऊ। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में आज विधान भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में उप्र स्पोटर्स काॅलेजेज सोसाइटी, लखनऊ की सामान्य बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में खेल मंत्री द्वारा प्रधानाचार्य के पद पर 50 प्रतिशत पदोन्नति, स्पोटर्स काॅलेज सोसाइटी लखनऊ से संबंधित विभिन्न मुकदमों, पेन्डिंग वादों के बारे में एवं स्पोटर्स काॅलेजों में काउंसिलिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।

बैठक में खेल मंत्री ने प्रधानाचार्य के पदों में पूर्व निर्धारित व्यवस्था, काॅलेज नियमावली 1981 के अनुसार भर्ती प्रक्रिया रखे जाने के निर्देश दिये। खेल मंत्री ने स्पोटर्स काॅलेजेज सोसाइटी के सम्बंध में तीनों स्पोर्ट्स काॅलेजों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों की संख्या की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने तीनों स्पोटर््स काॅलेजों में रिक्त सीटों का आंकलन करके सत्र 2020-21 में प्रवेश करके सीटों को भरे जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

बैठक में अपर मुख्य सचिव खेल विभाग इफ्तेखारूद्दीन ने सुझाव दिया कि तीनों स्पोर्ट्स कालेजों में खिलाड़ियों का प्रवेश इस प्रकार हो कि उनको कम से कम 03 वर्ष प्रशिक्षण का अवसर प्राप्त हो तथा समस्त प्रवेश प्रक्रिया उप्र स्पोर्ट्स कालेजेज़ सोसाइटी, लखनऊ के नियमों के अन्तर्गत हो। जिस पर बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा अपनी सहमति व्यक्त की गयी।

बैठक में डा. आरपी सिंह, निदेशक खेल ने सुझाव दिया कि तीनों स्पोर्ट्स कालेजों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को उनकी आयु एवं कक्षा के अनुसार स्पोर्ट्स कालेज आवंटित किये जायें जिसमें कक्षा-6 से कक्षा-8 तक के छात्रों को एक स्पोर्ट्स कालेज में तथा कक्षा-9 से कक्षा-12 तक के छात्रों को एक स्पोर्ट्स कालेज में रखा जाये जिससे कि स्पोर्ट्स कालेजों में अनुशासन बना रहेगा।

बैठक में राम रतन, उप सचिव, वित्त-प्रतिनिधि अपर मुख्य सचिव, वित्त उप्र शासन, देवी शंकर शुक्ल, उप सचिव-प्रतिनिधि अपर मुख्य सचिव, मा. शिक्षा, उप्र शासन, विश्व भूषण मिश्र, एडीएम प्रतिनिधि जिलाधिकारी, लखनऊ, डा. एसबी पुरोहित, चिकित्साधिकारी, गुरू गोबिन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ, जितेन्द्र यादव, प्रधानाचार्य, गुरू गोबिन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ/सचिव, उप्र स्पोर्ट्स कालेजेज़ सोसाइटी, लखनऊ, एके पाण्डेय, प्रधानाचार्य, बीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज, गोरखपुर, एसके लहरी, प्रधानाचार्य, मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स कालेज, सैफई इटावा उपस्थित थे।