103 चैंपियन करेंगे स्वच्छता के लिए जागरूक

 


लखनऊ
स्वछकता सर्वेक्षण के संदर्भ में जनजागरूकता के लिए 103 चैंपियनों की टीम तैयार की गई है जो सिटीजन फीडबैक से लेकर विभिन्न स्तर पर जागरूकता फैलाएंगे। महापौर ने निर्देशित किया कि सफाई इंचार्ज सभी वार्डो में सफाई के दौरान सड़क किनारे जमे कंकड़-पत्थर, और गिट्टी-मिट्टी भी हटायी जाए, जिससे एक बार सड़क की पूर्ण सफाई हो सके। महापौर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कूड़ाघरो में लगे कॉम्पैक्टर के बाहर कूड़ा नही गिरना चाहिए, साथ ही कूड़ाघरों से 2 समय कूड़ा उठाया जाए।
ईकोग्रीन को चेतावनी
स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान लापरवाही न बरतने के लिए ईकोग्रीन के अधिकारियों को महापौर ने बुलाकर चेतावनी दी, उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। हर हाल में वार्डो में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाए, जहां न कर पाए वहां नगर निगम को बताए। साथ ही महापौर ने कूड़ा कलेक्शन की वार्डवार रिपोर्ट भी तलब की।
पार्षदों और शहर से सम्मानित जनो की बैठक कर वार्ड में तैयार होगी रूपरेखा
600 नए कूड़ेदान लगाए जाएंगे
नगर निगम और स्मार्ट सिटी के माध्यम से लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर 600 नए कूड़ेदान लागये जाएंगे, जिनमे 500 ट्विन-बिन और 100 अन्य कूड़ेदान रखे जाएंगे। महापौर ने सफाई कर्मचारियों को नगर निगम का कोट पहनकर कर सफाई कराने के लिए निर्देशित किया, महापौर ने बताया इससे आपकी पहचान अलग दिखाई देती है, नगर आयुक्त ने बताया कि सफाई कर्मचारियों के लिए ट्रैक सूट मंगाए गए हैं, जल्दी ही इनको उपलब्ध करा दिए जाएंगे।