यात्रियों से भरी बस पलटी, हादसे में 15 घायल, छह की हालत गंभीर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सड़क हादसों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। शनिवार की सुबह हरदोई-लखनऊ रोड पर बस बाइक सवारों को बचाने में यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में बस में सवार लगभग 40 यात्रियों में से 15 गंभीर रूप से घायल हुए। उधर, बाइक सवार को भी गंभीर चोटें आईं। आननफानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


जानकारी के अनुसासर, घटना मलिहाबाद के पास हरदोई-लखनऊ रोड की है। यहां नगर गांव के सामने हरदोई से आ रही प्राइवेट बस मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। जिसमें दोपहिया वाहन सवार गंभीर रूप से घायल हुआ। वहीं, बस में सवार लगभग 40 यात्रियों में 15 घायल हुए। घटना के बाद देखते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और सभी लोग राहत बचाव कार्य में जुट गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी घायलों को निजी एंबुलेंस व बोलेरो से लखनऊ के ट्रामा सेंटर पहुंचाया। साथ ही बताया गया है की बस की चपेट में आने से बाइक सवार की भी हालत गम्भीर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को आननफानन में सीएचसी मलिहाबाद में भर्ती करवाया गया। इसमें से 8 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। वहीं, 7 घायलों का इलाज सीएचसी में चल रहा है।
ग्रामीण राम नरेश यादव ने बताया कि बस पुलिया से जम्पिंग की जिसकी चपेट में एक बाईक सवार भी था। बस अनियंत्रत होकर पुलिया से नीचे जा गिरी और उसमें सवार सवारी भी घायल हो गये। जिसके बाद ही उन घायलों को अस्पताल पहुंचायाा गया है। वहीं, मलिहाबाद सीओ का कहना है कि ये घटना सुबह 10 बजे की है। जब लखनऊ से हरदोई की तरफ  जा रही बस और बाइक की टक्कर से बचने की कोशिस की थी तभी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी जानकारी पाते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य जारी किया गया। जहां लगभग 19 लोगों के घायल होने की जानकारी हुई है। सीएचसी से इलाज होने के बाद ही 6 लोगों की हालत गम्भीर देख उन्हें ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है कि आखिरकार इस घटना में गलती किसकी थी जिसके कारण यह हादसा हुआ।