लखनऊ, 18 नवम्बर। उत्तर प्रदेश सरकार ने पशु चिकित्सा सेवायें तथा पशु स्वास्थ्य सेवाओं के तहत प्रदेश के प्रयागराज, भदोही, गोण्डा, कानपुर नगर, बरेली, गौतमबुद्ध नगर, रामपुर, झांसी तथा अयोध्या (फैजाबाद) मण्डलों में पशुचिकित्सा पाॅलीक्लीनिक की स्थापना के लिए वर्तमान वित्तीय में 994.46 लाख ₹ (नौ करोड़ चैरान्नवे लाख छियालिस हजार) की धनराशि स्वीकृत की है।
पशुधन विभाग द्वारा इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि इन पशुचिकित्सा पाॅलीक्लीनिक की स्थापना प्रयागराज मण्डल में राजकीय बकरी प्रजनन प्रक्षेत्र, काटी, मिर्जापुर मण्डल में जनपद भदोही के राजकीय पशुचिकित्सालय ज्ञानपुर, देवीपाटन मण्डल में गोण्डा के पशुचिकित्सालय, सदर, व राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, कानपुर मण्डल में कानपुर नगर के वीर्य संग्रह केन्द्र रावतपुर, बरेली मण्डल में बुखारा फरीदपुर मार्ग पर ग्राम पंचायत क्यारा, मेरठ मण्डल में गौतमबुद्ध नगर के ग्राम बादलपुर, ग्रेटर नोएडा, सहारनपुर मण्डल में राजकीय पशुचिकित्सालय, रामपुर, मनिहारपुर, झांसी मण्डल में राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र, भरारी तथा अयोध्या मण्डल में राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, अयोध्या में की जायेगी।