उत्तर प्रदेश कांग्रेस में बदलाव की आहट शुरू

-प्रदेश अध्यक्ष लल्लू कुमार ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को सक्रिय किया


- बैठकें, मार्च और विचार-विमर्श के लिये तारीखवार जारी किये चार्ट


लखनऊ। दशकों बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस में बदलाव की आहट शुरू हो गई है। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सभी जनपदों के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को सक्रिय करते हुये बैठकों की जिम्मेदारी सौंप दी है। वर्षों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में लगी जंग को छुड़ाते हुये वे दौड़ना शुरू कर दिये हैं। इन्हीं बैठकों के क्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू 02 दिसम्बर को अपरान्ह तिलक हाल कानपुर पहुंच रहे हैं। जहां कानपुर शहर में गंदगी के कारण फैले डेंगू एवं प्रदूषण से हो रही मौतों के विरोध में जिला कमेटी द्वारा मण्डलायुक्त (कमिश्नर) कार्यालय तक आयोजित विरोध मार्च में सम्मिलित होंगे।


कांग्रेस कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद कल 01 दिसम्बर को आलमनगर सीतापुर पहुंच रहे हैं। जहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. शिव नारायण शर्मा के आवास पर पहुंचकर उनके मुलाकात करेंगे व हाल-चाल की जानकारी लेंगे एवं जिला अस्पताल में इलाज के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। तदुपरान्त जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय सीतापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट-मुलाकात करेंगे।
अ.भा. कांग्रेस कमेटी के सचिव-प्रभारी उप्र सचिन नाईक कल 01 दिसम्बर को चन्दौली, 02 दिसम्बर को गाजीपुर, 03 दिसम्बर को जौनपुर, 04 दिसम्बर को आजमगढ़, 05 दिसम्बर को मऊ, 06 दिसम्बर को कुशीनगर एवं 07 दिसम्बर को जनपद अम्बेडकर नगर में आगामी 14 दिसम्बर को दिल्ली में होने वाली ''भारत बचाओ महारैली'' की तैयारी की समीक्षा एवं संगठनात्मक गठन के सम्बन्ध में जिला/ब्लाक/वार्ड कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, फ्रन्टल संगठनों/विभागों/प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, अ.भा. कांग्रेस कमेटी/प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों, पूर्व सासंद/विधायकों, वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे।
इसी क्रम में अ.भा. कंग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रभारी उ.प्र. बाजीराव खाड़े 2 दिसम्बर को ललितपुर एवं झांसी, 3 दिसम्बर को जालौन एवं महोबा तथा 4 दिसम्बर को हमीरपुर एवं फतेहपुर में आगामी 14 दिसम्बर को दिल्ली में होने वाली ''भारत बचाओ महारैली'' की तैयारी की समीक्षा एवं संगठनात्मक गठन के सम्बन्ध में जिला/ब्लाक/वार्ड कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, फ्रन्टल संगठनों/विभागों/प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, अ.भा. कांग्रेस कमेटी/प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों, पूर्व सासंद/विधायकों, वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे।