लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उप्र राष्ट्रीय बचत कार्यपालक सेवा समूह 'ख' में सहायक निदेशक, बचत पद पर कार्यरत तीन अधिकारियों, वाराणसी के सूर्य प्रकाश सिंह, फिरोजाबाद के प्रभात मिश्र एवं जालौन स्थान उरई के विपिन बिहारी पाण्डेय, को उप निदेशक (बचत) के पद (वेतन बैण्ड-3, ₹ 15600-39100, ग्रेड वेतन ₹ 6600) (मैट्रिक्स लेवल-11) पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उनकी वर्तमान तैनाती के स्थान पर पदोन्नति प्रदान की गयी है। इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिये गये हैं।
उप्र राष्ट्रीय बचत कार्यपालक सेवा समूह के तीन अधिकारी पदोन्नत