लखनऊ, 18 नवम्बर। उन्नाव में किसानों द्वारा मुआवजे की मांग करने पर पुलिस द्वारा किये गये बर्बर अत्याचार की जांच के लिए उप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने एक जांच समिति का गठन किया है, जिसमें कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा 'मोना', विधायक सुहेल अंसारी, पूर्व सांसद एवं महासचिव उप्र कांग्रेस राकेश सचान, उप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनोज यादव, उप्र कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेकानंद पाठक एवं उन्नाव जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष सिंह शामिल हैं।
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने बताया कि जांच समिति उन्नाव जेल जाकर जेल में निरूद्ध किसानों से मुलाकात करेगी एवं पुलिसिया बर्बरता में घायल हुए किसानों से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी प्राप्त कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
उन्नाव मामले पर कांग्रेस नेता लल्लू ने जांच समिति बनाई