लखनऊ, 16 नवम्बर। मयूर उद्यान कल्याण समिति, फरीदीनगर, इन्दिरानगर, लखनऊ द्वारा 17 नवम्बर को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक मयूर उद्यान काॅलोनी पार्क में केजीएमयू के सहयोग से समिति के पूर्व अध्यक्ष स्व. अनिल गुप्ता की स्मृति में ''पंचम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर'' एवं ''तृतीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर'' का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, मंत्री, उत्तर प्रदेश आशुतोष टण्डन, होंगे। सचिव, मयूर उद्यान कल्याण समिति, किशोर कुमार पन्त द्वारा समिति के सभी सदस्यों की ओर से स्वैच्छिक रक्तदाताओं से अपील की गयी है कि अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन के सहभागी बनकर मानव सेवा के इस संकल्प में सहयोग प्रदान करें।
स्व. अनिल गुप्ता की स्मृति में रक्तदान शिविर व निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर होगा